मंदसौर – मंदसौर में सोमवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस जब नेहरू बस स्टैंड से निकल रहा था तभी यहां स्थित बड़े बालाजी मंदिर पर जुलूस के बीच में से धर्मांधों की भीड से किसी ने पत्थर फेंका। इससे मंदिर परिसर में खड़ा एक व्यक्ति घायल हो गया। इसके बाद लोगों के बीच विवाद शुरु हो गया। एसपी आशुतोष आनंद, एएसपी गौतम सिंह, सहित पुलिस बल ने मोर्चा संभाला।
मंदिर में पत्थर फेंकने और एक व्यक्ति के घायल होने से हिंदू संगठन के पदाधिकारी आक्रोशित हो गए। मंदिर के बाहर सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। हिंदू संगठन ने मांग की कि पत्थर फेंकने वाले आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। इधर जुलूस में विवाद की खबर के बाद शहर के कई बाजारों में दुकानदार शटर गिराकर जाने लगे।
कल मंदसौर में ईद के जुलूस से बजरंग बली के मंदिर पर पत्थरबाजी, सरदार पटेल जी की मूर्ति का भी किया अपमान 😡
मंदिर के श्रद्धालु घायल होने के बाद मंदसौर की सड़कों पर हिंदुओ ने की हनुमान चालीसा कड़ा एक्शन न होने पर आंदोलन का अल्टीमेटम
जल्द ही मोहन यादव जी बुलडोजर से जवाब देंगे pic.twitter.com/iAV8KcaJhq
— Tiger Raja Singh Satire (@Tigerrajasinggh) September 17, 2024
सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ
मंदसौर में ईद के जुलूस के दौरान बालाजी मंदिर पर पत्थर फेंका गया, जिससे वहाँ खड़ा एक श्रद्धालु घायल हो गया।
इस हिंसा से आहत होकर मंदसौर के हिन्दुओं ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिये और शाम को लाखों हिन्दूओ ने बालाजी मंदिर पर महाआरती और राम नाम संकीर्तन किया।#Mandsour #MandsourNews pic.twitter.com/Ckhz2HaYTL
— The Journalist (@Journalist_av) September 16, 2024
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मुस्लिम समाज के जुलूस को गंतव्य तक पहुंचाया। इसी दौरान बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी एकत्र हो गए। काफी देर तक पुलिस और हिंदू कार्यकर्ताओं के बीच बहस के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो सख्त कदम उठाएगा।
पुजारी के सहयोगी के सिर लगा पत्थर
बालाजी मंदिर के पुजारी शरद द्विवेदी ने बताया कि हम मंदिर में बैठे थे। जुलूस निकल रहा था इसी दौरान जुलूस के बीच में से एक पत्थर पास बैठे सहयोगी के सिर में लगा। एक पत्थर से मेरे पैर में भी चोट लगी। विरोध करने पर कुछ पत्थर और चप्पल हमारे ऊपर फेंके गए थे।
मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने मंदिर पुजारी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि अब सब शांत है। असामाजिक तत्वों की धरपकड़ जल्द ही की जाएगी।
स्रोत : नई दुनिया