Menu Close

सोलापुर में श्री गणेशमूर्ति का शास्त्रानुसार विसर्जन करने के संबंध में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा प्रबोधन

श्री गणेशभक्तों का प्रबोधन करते हुए समिति के कार्यकर्ता

सोलापुर (महाराष्ट्र)– यहां १७ सितंबर को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्रीगणेशमूर्ति विसर्जन अभियान का आयोजन किया गया था । समिति के कार्यकर्ताओं ने छत्रपति संभाजी महाराज तालाब पर हाथ में फलक लेकर ‘श्री गणेशमूर्ति का शास्त्रानुसार विसर्जन करें’ इस संदर्भ में प्रबोधन किया । इस अवसर पर सर्वश्री यश मुगड्याल, ओंकार येरला, किशोर जगताप, प्रवीण नराल, धनंजय बोकडे, सतीश कुंचपोर, बसवराज पाटील, श्रद्धा सगर, कमल केंभावी आदि अभियान में सम्मिलित हुए थे । विसर्जन के लिए आनेवाले भाविक फलक पढकर शास्त्र समझ रहे थे ।

महापालिका द्वारा तालाब के आसपास लगाए गए फलक

महापालिका प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर श्री गणेशमूर्ति विसर्जन से संबंधित फलक लगाए गए थे कि ‘श्री गणेशमूर्ति का विसर्जन तालाब में करना प्रतिबंधित है’ ! महापालिका द्वारा श्री गणेशमूर्ति कृत्रिम हौद के पानी में डुबाकर उसे खान में विसर्जन करने के लिए टेंपो से ले जा रहे थे । इसीप्रकार निर्माल्य एकत्र करने के लिए कचरे की गाडियों का उपयोग किया गया । विसर्जन के दिन छत्रपति संभाजी महाराज तालाब पर बडा पुलिस बंदोबस्त था । इससे परिसर पुलिस की छावनी समान दिखाई दे रहा था । (श्री गणेशमूर्ति का विसर्जन शास्त्रानुसार प्राकृतिक जलस्रोत में करना अपेक्षित है । शहर से एकत्र की गईं श्री गणेशमूर्तियों को खान में विसर्जन करते समय श्री गणेशमूर्तियों का अनादर होता है । ऐसी अनेक घटनाएं इससे पहले भी हुई हैं । ऐसा होते हुए भी बहते पानी में मूर्ति विसर्जन के लिए विरोध क्यों ? – संपादक)

Related News