Menu Close

अयोध्या में ‘कोका कोला’ कंपनी के कर्मचारियों की कलाई से लाल धागे बलपूर्वक काटे गए !

‘कोका कोला’ का हिन्दुद्वेष !

विरोध के बाद कर्मचारी निलंबित

कलावा हिन्दुओं के लिए रक्षासूत्र होता हैं! कैसे काटा जा सकता हैं? कब तक हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड होता रहेगा ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति

अयोध्या – यहां स्थित ‘अमृत बॉटलर प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कोका कोला शीतल पेय बनानेवाली कंपनी के कारखाना से एक वीडियो सामाजिक माध्यमों से बडी मात्रा में प्रसारित हुआ है । इसमें दिखाई देता है कि कंपनी के हिन्दू कर्मचारियों की कलाइयों पर बांधे हुए लाल धागे बलपूर्वक काटकर तदुपरांत ही उन्हें कारखाने में प्रवेश दिया जा रहा था । एक समाचार जालस्थल पर यह वृत्त प्रकाशित हुआ है । कर्मचारी एवं स्थानीय लोगों ने क्रोध व्यक्त करते हुए कहा, ‘यह कृत्य अर्थात धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन एवं धार्मिक भावनाएं आहत करने का प्रकार है ।’

मामले का संज्ञान लेते हुए प्रबंधन ने उक्त सुरक्षाकर्मी को निलंबित कर दिया।

आरोप लगाया जा रहा है कि सुरक्षा अधिकारियों ने कर्मचारियों को अपनी कलाइयों पर रहे लाल धागे निकालने की शर्त पर कारखाने में प्रवेश दिया । यह घटना प्रसारित होने के उपरांत सामाजिक माध्यमों पर लोगों ने तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उसका निषेध किया है । वर्तमान में इस घटना के संदर्भ में ‘कोका कोला’ कंपनी द्वारा अभीतक कोई भी खुलासा नहीं किया गया है ।

स्रोत : हिंदी सनातन प्रभात

Related News