‘कोका कोला’ का हिन्दुद्वेष !
विरोध के बाद कर्मचारी निलंबित
कलावा हिन्दुओं के लिए रक्षासूत्र होता हैं! कैसे काटा जा सकता हैं? कब तक हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड होता रहेगा ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति
अयोध्या – यहां स्थित ‘अमृत बॉटलर प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कोका कोला शीतल पेय बनानेवाली कंपनी के कारखाना से एक वीडियो सामाजिक माध्यमों से बडी मात्रा में प्रसारित हुआ है । इसमें दिखाई देता है कि कंपनी के हिन्दू कर्मचारियों की कलाइयों पर बांधे हुए लाल धागे बलपूर्वक काटकर तदुपरांत ही उन्हें कारखाने में प्रवेश दिया जा रहा था । एक समाचार जालस्थल पर यह वृत्त प्रकाशित हुआ है । कर्मचारी एवं स्थानीय लोगों ने क्रोध व्यक्त करते हुए कहा, ‘यह कृत्य अर्थात धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन एवं धार्मिक भावनाएं आहत करने का प्रकार है ।’
मामले का संज्ञान लेते हुए प्रबंधन ने उक्त सुरक्षाकर्मी को निलंबित कर दिया।
What Muslims did to Hindus in Kashmir, Coca-Cola is now doing in Ayodhya in 2024.
Kalawa in Ayodhya… Not Allowed 🖐️
Coca-Cola is cutting 'kalawas' from Hindu employees’ wrists, just like Muslims once cut the 'janeu' & weighed it after killing Hindus in Kashmir.
Yes, this is… pic.twitter.com/ryRfDVuyuj
— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) September 24, 2024
आरोप लगाया जा रहा है कि सुरक्षा अधिकारियों ने कर्मचारियों को अपनी कलाइयों पर रहे लाल धागे निकालने की शर्त पर कारखाने में प्रवेश दिया । यह घटना प्रसारित होने के उपरांत सामाजिक माध्यमों पर लोगों ने तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उसका निषेध किया है । वर्तमान में इस घटना के संदर्भ में ‘कोका कोला’ कंपनी द्वारा अभीतक कोई भी खुलासा नहीं किया गया है ।
स्रोत : हिंदी सनातन प्रभात