सोलापुर (महाराष्ट्र) – श्रीकृष्ण मंगल कार्यालय कर्णिकनगर के निकट २२ सितंबर को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से युवतियों एवं महिलाओं के लिए स्वरक्षा शिविर आयोेेेेजित किया गया था । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति की कु. श्रद्धा सगर ने शिविर में उपस्थित ११६ युवती-महिलाओं का मार्गदर्शन किया ।
उन्होंने कहा, ‘‘परस्त्री माता समान´, ऐसे भारत की पहचान आज ‘बलात्कारियों का देश’ हो गई है । पश्चिमी विकृति आज हमारी संस्कृति बन गई है । झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, रानी पद्मिनी का शौर्य हम भूल चुके हैं । महिला को उपभोग की वस्तु के रूप में देखा जाता है । आज पुन: यह शौर्य सीखने की और स्वयं में दुर्गातत्त्व को जागृत कर, अपने शील की रक्षा करने की आवश्यकता है ।’’
आयोजित शिविर में शिविर का उद्देश्य श्री. धनंजय बोकडे ने बताया एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की जानकारी श्री. लिंगराज ने दी । इस शिविर में कराटे प्रशिक्षण एवं स्वरक्षा प्रशिक्षण के प्रकार सिखाए गए ।