Menu Close

‘स्वरक्षा प्रशिक्षण की आवश्यकता’ विषय पर पुणे में मार्गदर्शन और स्वरक्षा प्रात्यक्षिक

मार्गदर्शन करती हुईं कु. क्रांति पेटकर

पुणे (महाराष्ट्र) – यहां के लोहगांव में गायत्री परिवार की ओर से २२ सितंबर को महिलाओं के लिए ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते’ नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । इसमें हिन्दू जनजागृति समिति को निमंत्रित किया गया । समिति की कु. क्रांति पेटकर ने इस अवसर पर महिलाओं को ‘स्वरक्षा प्रशिक्षण की आवश्यकता’ पर मार्गदर्शन किया । उन्होंने कहा, ‘‘हिन्दू धर्म में महिलाओं को देवी का रूप समझा जाता है; परंतु वर्तमान में महिलाओं पर असंख्य अत्याचार हो रहे हैं । हिन्दू लडकियों को मुसलमान कलाकार अच्छे लगते हैं । इन्हें धर्मशिक्षा न मिलने से वे अन्य धर्मियों के चंगुल में फंस जाती हैं । महिलाओं को अपनी रक्षा के लिए व्यायाम के प्रकार कर, स्वयं को सक्षम बनाना होगा ।´´

उपस्थित जिज्ञासु

स्वरक्षा प्रशिक्षण के प्रात्यक्षिक दिखाकर, उपस्थित महिलाओं से वह करवा भी लिया गया । गायत्री परिवार की ओर से समिति की कु. क्रांति पेटकर, कु. जान्हवी मोरे, कु. स्नेहल मुळूक, कु. अभिषेक मांढरे, श्री. युवराज पवळे आदि को सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम का लाभ १०० लोगों ने लिया । गायत्री परिवार की ओर से पुणे विभाग की प्रतिभा मुळे ने उनके उपक्रमों की जानकारी दी ।

गायत्री परिवार की ओर से ‘कार्य जागरण, आवश्यकता एवं उद्देश्य’ विषय में ज्योति सिन्हा ने जानकारी दी । ‘प्राचीन काल, मध्ययुगीन काल एवं आधुनिक काल की महिलाओं की स्थिति’ के संबंध में नेहा यादव ने मार्गदर्शन किया । ‘व्यक्तित्व विकास’ के संदर्भ में अनिता सेन ने जागृति की ।

स्वरक्षा प्रशिक्षण प्रात्यक्षिक प्रस्तुत करते हुए समिति के कार्यकर्ता

विशेष

१. समिति के कार्यकर्ताओं को ऐसा लगा जैसे विषय प्रस्तुत हो जाने पर वातावरण क्षात्रतेज से प्रभारित हो गया है । इसके साथ ही विषय सभी के अंतर्मन तक पहुंच गया है ।

२. कार्यक्रम समाप्त होने पर अनेक महिलाओं ने स्वागतकक्ष पर खडे समिति के कार्यकर्ताओं को बताया कि मार्गदर्शन और प्रशिक्षण बहुत अच्छा था । उन्होंने अपनी सोसायटी में कार्यक्रम रखने के लिए समिति का संपर्क क्रमांक लिया । लव जिहाद के कुछ ग्रंथ भी वितरित हुए ।

Related News