बिहार में मुसलमान शिक्षक द्वारा हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करनेवाला वक्तव्य
बेगुसराय (बिहार) – बछवाडा तहसील में कादराबाद की एक पाठशाला में मुसलमान शिक्षक जियाउद्दीन ने वर्ग में बच्चों को पढाते समय भगवान श्रीराम तथा श्री हनुमान को मुसलमान कहा । इस शिक्षक ने ऐसा भी कहा कि ‘वे नमाजपठन करते थे’। बच्चों ने इस विषय में अभिभावकों को जानकारी दी, तो ग्रामवासियों में संतप्त वातावरण उत्पन्न हुआ । ग्रामवासियों ने इसका विरोध करने के पश्चात शिक्षक ने क्षमायाचना की । (इस प्रकार लडकों को ऐसी साफ झूठी जानकारी देनेवाले मुसलमान शिक्षकों के विषय में साम्यवादी प्रसारमाध्यम, सेक्युलरवादी, कथित बुद्धिप्रामाण्यवादी तथा नगर के नक्सलवादी कुछ नहीं बोलते; इसके विपरीत यदि किसी हिंदू शिक्षक ने अल्पसंख्यकों की धार्मिक भावना आहत करनेवाला वक्तव्य किया होता, तो सभी लाेग उस पर टूट पडते, यह ध्यानमें लें ! – संपादक, दैनिक सनातन)
बिहार का जिला बेगूसराय की हरिपुर के कद्राबाद में एक स्कूल है वहां पर जियाउद्दीन नाम का एक अल्ट्रा प्रो सेक्युलर शिक्षक बच्चों को पढा रहा है!
"हनुमानजी शुरू से ही नमाज पढ़ते थे और वे जाति के मुसलमान थे"
हिंदू बच्चों को यह कहकर जिहादी मानसिकता बनाने की कोशिश हो रही है!… pic.twitter.com/wHBDA3waeI
— Sanjeev (@sanjeev_vhp) October 10, 2024
हिंदू लडकों के अभिभावकों ने पाठशाला में पहुंच कर चूक जानकारी देनेवाले इस शिक्षक से विचारणा की । तत्पश्चात मुख्याध्यापक के नेतृत्व में शिक्षक जियाउद्दीन ने ग्रामवासियों सामने अपनी चूक स्वीकार कर भविष्य में कभी ऐसा न करने का आश्वासन दिया ।
हिंदुओं के देवी-देवताओं को मुसलमान कहना एक षड्यंत्र है ! – केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह
बछवाड़ा प्रखंड के हरपुर, कादरावाद (बेगूसराय) के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक जियाउद्दीन द्वारा भगवान राम और हनुमान जी को मुसलमान बताने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया।
जियाउद्दीन ने इसे स्वीकारा और मुस्लिम छात्राओं समेत अन्य ने पुष्टि की।
समाज में विद्वेष फैलाने वाले ऐसे… pic.twitter.com/CIPYSALvhH— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 9, 2024
इस प्रकरण में बेगुसराय के सांसद तथा केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने तीव्र आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री से इस शिक्षक पर कार्यवाही करने की मांग की है । गिरीराज सिंह ने कहा कि हिंदुओं के देवी-देवताओं को मुसलमान कहना एक षड्यंत्र है । यदि ऐसा चलता रहा तो समाज में टेढ फैलेगी ।
स्रोत : हिन्दी सनातन प्रभात