Menu Close

फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में हिन्दू कोच को नाम बदलकर जानबूझकर मुस्लिम दिखाया गया था – अन्नू कपूर

कहा – ‘कोच नेगी’ को ‘कबीर खान’ बनाना पंडितों का मजाक

अभिनेता अन्नू कपूर ने एक बार फिर शाहरुख खान की फिल्म चक दे! इंडिया के निर्माताओं पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, उन्होंने जानबूझकर फिल्म के मुख्य किरदार को मुस्लिम में बदल दिया था। कपूर ने दावा किया कि शाहरुख खान द्वारा निभाए गए किरदार कबीर खान को मूल रूप से हॉकी कोच मीर रंजन नेगी पर आधारित किया गया था, लेकिन फिल्म में इसे बदलकर एक काल्पनिक मुस्लिम किरदार कर दिया गया।

अन्नू कपूर ने एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में कहा, “चक दे! इंडिया में मुख्य किरदार एक प्रसिद्ध कोच नेगी साब पर आधारित था। लेकिन फिल्म निर्माताओं ने जानबूझकर इसे एक मुस्लिम किरदार में बदल दिया और गंगा-जमुनी तहज़ीब (हिंदू-मुस्लिम एकता) के विचार का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही, उन्होंने हिंदू पंडितों का मजाक उड़ाया।”

कपूर की यह टिप्पणी उनके पहले के बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि फिल्म 7 खून माफ की उनकी सह-कलाकार प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें स्क्रीन पर किस करने से मना कर दिया था क्योंकि वह मुख्यधारा के हीरो नहीं थे। इस टिप्पणी ने भी काफी विवाद खड़ा किया था।

स्रोत : न्यूज फॉर नेशन

Related News