Menu Close

कर्नाटक वक्फ बोर्ड ने एक गांव में किसानों की १२०० एकड भूमि पर जताया अधिकार

वक्फ एक्ट मुगल आक्रमण से भी बुरा है। इससे शीघ्र अति शीघ्र छुटकारा पाना ही सबसे अच्छा उपाय है। केंद्र सरकार को ऐसा करने का साहस करना चाहिए ! पूरा हिन्दू समाज सरकार के साथ है। – सम्पादक, हिन्दुजागृति

बेंगलुरु (कर्नाटक) – कर्नाटक वक्फ बोर्ड ने राज्य के विजयपुरा जिले के टिकोटा तालुका के होनवाड़ा गांव पर अपना अधिकार जताया है। शाह अमीनुद्दीन दरगाह ने यहां की १ सहस्त्र २०० एकड़ भूमि पर यह दावा किया है । इसके पश्चात राज्य की कांग्रेस सरकार ने ४१ किसानों को नोटिस भेजा है। गांव के किसानों ने राज्य मंत्री एम.बी. पाटिल से इसके विरुद्ध आपत्ति व्यक्त की । इस प्रकरण में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार की आलोचना की है।

होनवाड़ा ग्राम पंचायत के उपाध्यक्ष सुनील शंकरप्पा टुडीगल ने कहा कि नोटिस में उल्लेख किया गया है कि जमीन शाह अमीनुद्दीन दरगाह की है; किंतु यह दरगाह सदियों से अस्तित्व में नहीं है, किंतु हमारी पारिवारिक भूमि पीढ़ियों से वहां पर हैं। यदि सरकार ने नोटिस वापस नहीं लिया तो हम विरोध प्रदर्शन करेंगे ।

कर्नाटक के मंत्री एम.बी. पाटिल ने किसानों को आश्वासन दिया कि ‘वक्फ के स्वामित्व के अलावा किसी की भूमि नहीं ली जाएगी । ‘

स्रोत : हिन्दी सनातन प्रभात

Related News