Menu Close

घुसपैठ के संदर्भ में राजकीय पक्ष घोषणापत्र की भूमिका स्पष्ट करें – सुरेश चव्हाणके, संपादक, ‘सुदर्शन’ टीवी

सुरेश चव्हाणके (दाईं ओर)को श्री महालक्ष्मीदेवी की प्रतिमा देकर उनका स्वागत करते हुए विविध मान्यवर

कोल्हापुर (महाराष्ट्र) – सभी राजकीय पक्षों के घोषणापत्र में घुसपैठ के विरोध में ठोस भूमिका लेने का सूत्र होना चाहिए । उसके लिए जागृत मतदाता जनमत का दबाव निर्माण करें, ऐसा आग्रही प्रतिपादन राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं ‘सुदर्शन’ टीवी के संपादक श्री. सुरेश चव्हाणके ने किया । वे कोल्हापुर के कळंबा में शिवप्रेरणा यात्रा के अंतर्गत सीधे मतदार संपर्क एवं विविध सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के सम्मेलन में बोल रहे थे । इसका आयोजन प्रबोधन मंच एवं सकल हिन्दू समाज की ओर से किया गया था ।

हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. महेंद्र अहिरे सुरेश चव्हाणके को ग्रंथ भेट देते हुए

उन्होंने आगे कहा, ‘आगामी चुनावों में हिन्दू घोषणापत्र तैयार कर, हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों द्वारा उसे सभी पक्षों के सामने राष्ट्रीय भूमिका से रखा जाए । उस विषय में पक्ष अथवा उम्मीदवार की भूमिका क्या होगी, यह घोषित करवा लें । हिन्दूबहुसंख्यक समाजहित के लिए सभी राजकीय पक्ष इसपर गंभीरता से ध्यान देंगे, इसके लिए व्यापक जनप्रबोधन करना होगा ।’

प्रारंभ में श्री महालक्ष्मीदेवी की प्रतिमा देकर उनका स्वागत किया गया । इस ‘प्रबोधन मंच’ के सर्वश्री सुनिल वांकर, अनिरुद्ध कोल्हापुरे, गजानन तोडकर, दीपक देसाई, उदय भोसले, प्रसन्न शिंदे, निरंजन शिंदे, राजू तोरस्कर, विकास जाधव के साथ विविध संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

इस प्रसंग में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. महेंद्र अहिरे ने श्री. सुरेश चव्हाणके की सदिच्छा भेट लेकर उन्हें हिन्दू जनजागृति समिति का ‘हलाल जिहाद ?’ ग्रंथ भेटस्वरूप दिया ।

Related News