Menu Close

व्यवसायियों को व्यक्तिगत जीवनमें साधना कर राष्ट्र-धर्म रक्षा के लिए योगदान देना आवश्यक – रवींद्र प्रभुदेसाई

बाएं से श्री. परेश गुजराथी, सद्गुरु सत्यवान कदम, उपस्थितों को संबोधित करते हुए श्री. रवींद्र प्रभुदेसाई एवं डॉ. हेमंत चाळके

दापोली (महाराष्ट्र) – व्यवसाय करते समय अनेक अडचनों का सामना करना पडता है । आए दिन विभन्न परिस्थितियों से तनाव निर्माण होता है । निर्धारित किए गए उद्देश्य कई बार पूर्ण नहीं होते, तब निराशा आती है । मैं भी इस परिस्थिति से गया हूं; परंतु सनातन संस्था एवं सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी के मार्गदर्शनानुसार साधना करने से मुझे लाभ हुआ । इसलिए व्यापारियों एवं व्यावसायियों को व्यक्तिगत जीवन में साधना कर राष्ट्र-धर्म रक्षा के लिए योगदान देना चाहिए, ऐसा प्रतिपादन पितांबरी उद्योग समूह के मालिक श्री. रवींद्र प्रभुदेसाई ने किया ।

वे तालुका के जालगांव ग्रामपंचायत के छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से व्यवसायियों की बैठक में बोल रहे थे । इस बैठक का लाभ तालुका के ४० लोगों ने लिया । प्रारंभ में श्री. परेश गुजराथी ने समिति के कार्य का संक्षिप्त विवरण दिया । सूत्रसंचालन श्री. प्रतीक टेमकर ने किया ।

सद्गुरु सत्यवान कदम का सम्मान हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. सुरेश रेवाळे ने किया । श्री. प्रभुदेसाई का सम्मान गव्हे के व्यावसायी श्री. लक्ष्मण गुरव ने किया ।

शास्त्र समझकर साधना करने से आनंदप्राप्ति होगी ! – सद्गुरु सत्यवान कदम, सनातन के धर्मप्रचारक

हमारे जीवन में आनेवाले दुखों के पीछे ८० प्रतिशत आध्यात्मिक कारण होते हैं । जो केवल साधना के माध्यम से ही दु:ख दूर किए जा सकते हैं । इसके लिए योग्य शास्त्र समझकर साधना करने से आनंदप्राप्ति निश्चित होगी ।

बैठके के लिए उपस्थित व्यापारी एवं व्यायसायी

‘हलाल’सख्ती भारतीय संविधान द्वारा दी गई धर्मस्वतंत्रता एवं ग्राहक अधिकारों के विरोध में है ! – डॉ. हेमंत चाळके, हिन्दू जनजागृति समिति

वैश्विक अर्थव्यवस्था पर मुसलमानों का आधिपत्य हो, इसलिए हलाल प्रमाणपत्र मांस के साथ अन्य बातों पर भी लागू किया गया है । ‘खाद्य पदार्थों से लेकर वस्त्र,औषधि, सौंदर्यप्रसाधन आदि सभी हलाल प्रमाणित होने चाहिए’, इस मांग के कारण अनेक व्यावसायियों को हलाल प्रमाणपत्र लेना पडता है । इसलिए हिन्दुओं को ये उत्पाद लेने पडते हैं । ‘हलाल’ की सख्ती भारतीय संविधान द्वारा दी गई धर्मस्वतंत्रता एवं ग्राहक अधिकार के विरोध में है, इसलिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से जनजागृति करने के लिए ‘हलाल’मुक्त दीपावली’ अभियान आरंभ किया गया है ।

विशेष :

१. उपस्थित व्यापारियों एवं व्यावसायियों ने ‘हलाल’ मुक्त दिवाली मनाने का दृढ निर्धार किया ।

२. बाजारपेठ के व्यापारियों से मिलकर उनका प्रबोधन करने का निर्धार किया ।

Related News