भाग्यनगर (तेलंगाना) – हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से २० अक्टूबर को यहां के महाराष्ट्र मंडल के सभागृह में ‘शौर्यजागृति शिविर’का आयोजन किया गया था । भाग्यनगर में अनेक महिलाओं एवं युवतियों ने इस शिविर में उत्साह से सहभाग लिया । इस शिविर का उद्देश्य एवं कार्यपरिचय समिति के राज्य समन्वयक श्री. चेतन गाडी ने दिया । इस अवसर पर श्रीमती विनुता शेट्टी ने ‘हिन्दू धर्म का महत्त्व एवं भारत का गौरवशाली इतिहास’, इस विषय में और श्रीमती संध्या परमेश्वरन् ने ‘महिलाओं की वर्तमान स्थिति एवं उनकी ओर से की जानेवाली पूर्वतैयारी’, इन विषयों पर मार्गदर्शन किया । इस अवसर पर महिलाओं को स्वरक्षा की विविध पद्धतियां सिखाई गईं । तब अनेक युवतियों ने प्रत्येक सप्ताह प्रशिक्षणवर्ग लेने की मांग की ।