कुडाल (सिंधुदुर्ग, महाराष्ट्र) – कुडाल तालुका के नेमले स्थित ‘आराध्य’ होटल के कर्मचारियों के लिए १६ अक्टूबर को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से प्रथमोपचार शिविर लिया गया । होटल के मालिक श्री. उदय पाराळे, व्यवस्थापक श्री. अमित सावंत के साथ कुल २२ कर्मचारी इसमें सम्मिलित हुए । शिविर का उद्घाटन श्री. अमित सावंत के हस्तों श्रीकृष्ण की प्रतिमा पूजन कर किया गया । इस अवसर पर समिति के कार्य का परिचय श्रीमती श्यामल करंगुटकर ने दिया । ‘प्रथमोपचार का जीवन में महत्त्व, बेहोश होना, हृदयक्रिया बंद पडने पर रोगी पर उपचार करना; कोई वस्तु श्वसनमार्ग में फंस जाने से व्यक्ति का दम घुटने पर कौनसे प्रथमोपचार करने चाहिए ?’, इन विषयों पर श्रीमती अनुश्री गावस्कर ने प्रात्यक्षिकों सहित मार्गदर्शन किया । इस अवसर पर श्रीमती शिल्पा सोन्सुरकर और श्रीमती श्यामल करंगुटकर ने उपस्थित कर्मचारियों से प्रात्यक्षिक करवाए । इस अवसर पर कर्मचारियों ने प्रथमोपचार के अगले प्रशिक्षण के विषय में उत्सुकता दर्शाई ।
क्षणिकाएं
१. उपस्थित कर्मचारियों ने कहा, ‘किसी को चक्कर आने पर योग्य क्या करना चाहिए, यह ध्यान में आया । पहले हम चक्कर आए हुए व्यक्ति के चेहरे पर पानी के छींटे मारते थे और पीने के लिए पानी देते थे । यह गलत है, यह बात शिविर में पता चली ।
२. इस शिविर से होटल के मालिक श्री. उदय पाराळे प्रभावित हुए । उन्होंने कहा, ‘माह में एक बार कर्मचारियों को प्रथमोपचार प्रशिक्षण दें ।’, इस प्रसंग में उन्होंने कर्मचारियों के लिए प्रथमोपचार के ग्रंथों का संच खरीदा । साथ ही ‘प्रथमोपचारसंबंधी प्रात्यक्षिकों के ‘लैमिनेटेड’ छायाचित्र होटल की दीवार (भीत) पर लगाने के लिए कहा । जिससे सभी को उसका लाभ हो ।