हलाल-मुक्त दिवाली अभियान !
पनवेल – इस बार दीपावली की पार्श्वभूमि पर हिन्दू जनजागृति समिति कर ओर से ‘हलालमुक्त दिवाली’ अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत राज्य के किराना दुकानों के मालिक, ‘मॉल’के व्यवस्थापक, किराना माल की बिक्री करनेवाली सहकारी संस्थाओं के व्यवस्थापक, लोकप्रतिनिधि आदि से मिलकर उन्हें इस अभियान में सम्मिलित होने का आवाहन किया गया । उसीप्रकार मंदिर आदि सार्वजनिक स्थानों पर ‘हलालमुक्त दिवाली’ अभियान में सम्मिलित होने के विषय में प्रबोधन किया गया।
वर्हाड एवं टाटा की मॉल में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘हलाल-मुक्त दिवाली’ मनाने के लिए बाजारपेठ के व्यावसायिकों का प्रबोधन किया गया । यह अभियान रायगड जिले के जांभुळपाडा, परळी एवं अन्य भागो में किया गया।
इस अभियान में वर्हाड एवं टाटा की मॉल में हिन्दू जनजागति समिति को कार्यकर्ता श्री. नरेश खंडागळे, श्री. विशाल देशमुख, शाखाविस्तारक श्री. रोशन खंडागळे आणि श्री. अजय लखीमिले, श्री. निखिल वराडकर, अन्य धर्मप्रेमी उपस्थिती थे।
हम थोक व्यापारियों का भी प्रबोधन कर मांग निरस्त करेंगे ! – परळी के व्यापारी
परळी के किराना माल के व्यापारी श्री. मजेटीया ने स्वयं ही ‘हलाल प्रमाणित’ वस्तुओं की सूची ली और बोले ‘‘हम थोक व्यापारियों को भी बताएंगे कि ‘हलाल प्रमाणित’ वस्तुएं कौनसी हैं ? उनका प्रबोधन करेंगे और अपनी मांग निरस्त करेंगे ।’’