Menu Close

सज्जनगढ पर दीपोत्सव : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से फ्लेश प्रदर्शनी का आयोजन

छत्रपति शिवाजी महाराजजी के चरणों में सहस्रों ज्योति !

हलाल सख्ती निषेध मुहिम के अंतर्गत ‘क्यूआर कोड स्कैन’ कर निषेध करते हुए राष्ट्रप्रेमी

सातारा (महाराष्ट्र) – सज्जनगढ पर दिवाली के प्रथम दिन ‘दुर्गराज प्रतिष्ठान’की ओर से आयोजित पांचवें दीपोत्सव में सहस्रों धर्मप्रेमियों ने सम्मिलित होकर शिवाजी महाराजजी के चरणों में सहस्रों ज्योति अर्पण की । सवेरे ४ से ६ तक हुए इस उत्सव में ‘मावळा प्रतिष्ठान’ ने मर्दानी खेलों का प्रदर्शन कर उत्सव को गर्जना दी । सातारा में शिवतीर्थ से दौडते हुए लाई गई ज्योति इस उत्सव का आकर्षण थी । रयत शिक्षा संस्था के श्री. विठ्ठल आरगडेसर दौडकर ज्योति लाए । इस कार्यक्रम का समापन ध्येयमंत्र एवं प्रेरणामंत्र से हुआ ।

कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग !

इस समारोह में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से राष्ट्रविषयी ग्रंथप्रदर्शन, क्रांतिकारियों के फ्लेक्स प्रदर्शन लगाए गए और हलालसख्ती निषेध मुहिम चलाई गई । इस अवसर पर अनेकों ने ‘क्यूआर कोड स्कैन’ कर प्रशासन को निवेदन के माध्यम से निषेध दर्शाया । इस प्रसंग में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री हेमंत सोनवणे के साथ अन्य उपस्थित थे ।

Related News