ठाणे : दिवाली के उपलक्ष्य में यहां के वीरा आराधना भवन में जैन समाज की युवतियों के लिए आयोजित किए गए धर्मशिक्षा केंद्र में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से २ दिनों का युवती शौर्य जागृति शिविर का आयोजन किया गया था । शिविर का लाभ १५ से ३५ वर्ष की आयु गुट की युवतियों ने लिया । शिविर में महिलाओं की वर्तमान स्थिति, लव जिहाद, धर्मशिक्षा एवं महिलाओं की सुरक्षा के विषय में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अमोल पाळेकर ने युवतियों को संबोधित किया । इस अवसर पर युवतियों ने कराटे के विविध प्रकार एवं बचाव के दावपेंच सिखाए गए । आयोजकों ने इसे सकारात्मक प्रतिसाद दिया ।
अभिप्राय
कु. रश्मी दिव्या : शिविर के कारण आत्मविश्वास निर्माण हुआ । इस प्रशिक्षण का हमें आगे जीवन में लाभ होगा । इस प्रशिक्षण के कारण मन का भय चला गया और अब हम अपनी रक्षा कर सकते हैं ।