Menu Close

पन्हाळा गढ पर ‘एक दिन छत्रपति शिवाजी के सान्निध्य में’ यह अभियान शौर्यपूर्ण वातावरण में संपन्न !

अभियान के लिए उपस्थित धर्मप्रेमी

पन्हाळा (जिला कोल्हापुर) : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पन्हाळा गढ पर ‘एक दिन छत्रपति शिवाजी महाराजजी के सान्निध्य में’ यह अभियान शौर्यपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ । इसमें गडहिंग्लज, संकेश्वर, निपाणी एवं कोल्हापुर परिसर के कुल ५० धर्मप्रेमी सम्मिलित हुए ।

प्रथमतः जूना (पुराना) बुधवार पेठ में शिवकालीन मुद्राओं का पूजन कर जयघोष में अभियान का प्रारंभ हुआ । तदुपरांत नरवीर शिवा काशीद की समाधि को वंदन कर अभियान का उद्देश्य हिन्दू जनजागृति समिति के युवा संगठक श्री. प्रथमेश गावडे ने स्पष्ट किया । तदुपरांत राजमार्ग से नायकीन सज्जा, सोमेश्वर तालाब, सज्जाकोटी, छत्रपति संभाजी महाराज मंदिर, शिवमंदिर के ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक महत्त्व बताए । अंत में अंबरखाना में शंभु महादेव मंदिर की सामूहिक स्वच्छता की गई ।

अभियान समापन समारोह पर श्री. प्रथमेश गावडे, मंदिर महासंघ के जिला समन्वयक श्री. प्रसाद कुलकर्णी ने उपस्थित धर्माभिमानियों को ‘हर हर महादेव’के जयघोष में हिन्दू राष्ट्र स्थापना की शपथ दिलवाई । इस अभियान के लिए हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. रामभाऊ मेथे एवं श्री. शंकर साठे उपस्थित थे ।

विशेष

१. नरवीर शिवा काशीद के वंशज श्री. आनंदराव काशीद ने उपस्थितों को शिवा काशीद के बलिदान का प्रसंग और उससे प्रेरणा कैसे लें ? यह बताया ।

२. पन्हाळा में श्री. विकास फल्ले ने धर्मप्रेमियों के अल्पाहार की व्यवस्था की और श्री. अमरसिंह भोसले (सरकार) ने उनके भोजन की व्यवस्था की ।

Related News