सावंतवाडी : ‘दक्षिण महाराष्ट्र एवं गोवा प्रदेश पाटीदार समाज’, के अंतर्गत ‘सावंतवाडी पाटीदार समाज’ एवं ‘हिन्दू जनजागृति समिति’के संयुक्त विद्यमान से यहां के पाटीदार समाज सभागृह में एक दिन का शिविर आयोजित किया गया था । शिविर के सवेरे के सत्र में ‘आनंदी जीवन के लिए साधना’, विषय पर व्याख्यान एवं दूसरे सत्र में ‘नारीशक्ति’ उपक्रम के अंतर्गत महिलाओं के लिए स्वरक्षा विषयी प्रात्यक्षिकों सहित मार्गदर्शन किया गया । इस कार्यक्रम में समिति की ओर से श्री. शरद राऊळ ने ‘आनंदी जीवन के लिए साधना’ एवं कु. प्रतीक्षा परब ने ‘स्वरक्षा काल की आवश्यकता’ विषय पर उपस्थितों का मार्गदर्शन किया । इस कार्यक्रम में मालवण, वेंगुर्ला, कुडाळ, सावंतवाडी एवं दोडामार्ग के पाटीदार समाज की ८० से भी अधिक युवतियां एवं महिलाएं उपस्थित थीं । इस विषय का महत्त्व ध्यान में आने पर उपस्थितों ने प्रत्येक माह में एक रविवार साधनाविषयी मार्गदर्शन एवं स्वरक्षा प्रशिक्षण वर्ग आरंभ करने की मांग की ।