फोंडा (गोवा) : यहां हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति की ओर से समिति के जिला संयोजकों के ३ दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ । इसमें महाराष्ट्र, गोवा एवं कर्नाटक राज्यों के विविध जिलों में कार्य करनेवाले समिति के जिला संयोजक एवं सदस्य सम्मिलित हुए हैं । इस अवसर पर समिति का उद्देश्य, उस माध्यम से हिन्दूसंगठन एवं हिन्दुओं का इकोसिस्टम (यंत्रणा) तैयार करने के लिए किसप्रकार प्रयत्न होने चाहिए, इस पर शिविरार्थी
हिन्दुत्वनिष्ठों का दिशादर्शन किया गया । इस अवसर पर शिविरार्थियों ने लगन से कार्य करने पर उन्हें विविध क्षेत्रों में सफलता कैसे मिली, इस विषय में उन्होंने उत्स्फूर्तता से अपने अनुभवों का भी आदान-प्रदान किया ।
शिविर में हिन्दू राष्ट्र की संकल्पना, हिन्दू राष्ट्र के विषय में हिन्दूद्वेषियों द्वारा लिया जानेवाला आक्षेप एवं उनका प्रभावीरूप से खंडन कैसे करना, हिन्दुत्व के कार्य की व्याप्ति, हिन्दुत्व का आदर्श पद्धति से कार्य करने के संबंध में आचारसंहिता एवं उसका पालन न करने से होनेवाले लाभ, इन विषयों पर उपस्थितों का दिशादर्शन किया गया । इसके साथ ही हिन्दू संगठन का कार्य करते समय साधना करने से क्या लाभ होते हैं, इस विषय में भी उपस्थित शिविरार्थियों का मार्गदर्शन किया गया । हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने भी हिन्दू राष्ट्रसंबंधी विषय पर मार्गदर्शन किया ।