Menu Close

हिंदुओं ने एक बटन दबाया, तो सरकार बनी; अगर वज्रमूठ बनाई, तो हिंदू राष्ट्र सुनिश्चित! – हिंदू जनजागृति समिति

यह तो हिंदुओं की संगठित शक्ति की विजय है…

लोकसभा चुनावों के समय की गई गलती को सुधारते हुए, हिंदुओं ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलकर मतदान किया। परिणामस्वरूप, राज्य में एक बार फिर हिंदुत्ववादी सरकार सत्ता में आ रही है। यह ‘वोट जिहाद’ की हार और हिंदुओं की संगठित शक्ति की जीत को दर्शाता है। आज हिंदुओं ने एक बटन दबाया, तो सरकार बनी। अगर हिंदू संगठित होकर वज्रमूठ बनाएंगे, तो हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं बनेगा? निश्चित ही हिंदू राष्ट्र बनेगा, ऐसा प्रतिपादन हिंदू जनजागृति समिति ने किया है।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी ने 17 सूत्रीय मांगपत्र महाविकास आघाड़ी सरकार को सौंपा था। कांग्रेस ने उस मांगपत्र को स्वीकार किया था, जिसके बाद नोमानी ने सभी मुसलमानों से महाविकास आघाड़ी को वोट देने की अपील की थी। उन 17 मांगों में से एक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर प्रतिबंध लगाने जैसी हिंदू-विरोधी मांगें थीं। महाराष्ट्र में यदि हिंदुओं की सुरक्षा पर आघात होने वाला था, तो हिंदुओं ने उस आघात को मतपेटी के माध्यम से पलट दिया। राज्य और देश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए हिंदू हितैषी सरकार का चयन हिंदुओं ने किया है।

महाराष्ट्र में सुराज्य लाने के लिए हिंदू जनजागृति समिति ने अपने ‘सुराज्य अभियान’ के माध्यम से संस्कृति, सुरक्षा और समृद्धि को प्राथमिकता देने वाले उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की थी। कई हिंदू संगठनों ने मतदान जागरूकता अभियान चलाए थे। परिणामस्वरूप, हिंदू मतदाता बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकले, मतदान प्रतिशत बढा, और राज्य में हिंदुत्ववादी और राष्ट्रवादी विचारों वाली सरकार बहुमत से सत्ता में आ रही है। इसके लिए अनेक साधु-संतों, हिंदुत्ववादी संगठनों, आध्यात्मिक संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं और राष्ट्रप्रेमी नागरिकों ने संगठित होकर जागरूकता अभियान चलाया। इसलिए यह हिंदुओं की संगठित शक्ति की जीत है। इस जीत के लिए हम आगामी हिंदुत्ववादी सरकार का अभिनंदन करते हैं, ऐसा समिति ने कहा है।

 

Related News