Menu Close

चितगाव (बांग्लादेश) में नमाजठन के बाद जिहादियों द्वारा ३ मंदिरों की तोडफोड

चितगाव (बांग्लादेश ) – में शुक्रवार, २९ नवंबर को नमाजपठन के उपरांत धर्मांध के समूह ने ३ हिन्दू मंदिरों पर आक्रमण कर उन्हें तोडा ।कुछ दिन पूर्व भी ३ मंदिरों पर आक्रमण किया गया था ।

१. यहां के हरिश्चंद्र मुनसेफ मार्ग में २९ नवंबर दोपहर लगभग २.३० को धर्मांध मुसलमानों के समूह ने शांतानेश्वरी मातृ मंदिर, शनिमंदिर तथा शांतानेश्वरी कालिबाडी मंदिर इन ३ मंदिरों को लक्ष्य किया । मंदिरों के न्यासियों ने बताया कि घोषणाबाजी करते हुए सैकडो लोगों के समूह ने मंदिर पर आक्रमण किया । इस समूह ने मंदिरों पर पत्थर एवं ईटों का मारा किया, जिस में २ मंदिरों के दरवाजों को क्षति पहुंची ।

२. शांतानेश्वरी मंदिर ‍व्यवस्थापन समिति के स्थायी सदस्य तपन दास ने बताया कि शुक्रवार के नमाजपठन के उपरांत सैकडो लोगों के समूह ने मंदिर की दिशा में आक्रमण किया । वे हिन्दूविरोधी तथा इस्कान विरोधी घोषणाबाजी करने लगे । हमने उनका विरोध नहीं किया । जब स्थिति अनियंत्रित होने लगी, उस समय हमने सैन्य को आमंत्रित किया । वे त्वरित आए तथा उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने में सहाय्य किया । दोपहर होनेसे पूर्व ही मंदिर के सभी दरवाजे बंद किए गए थे; परंतु हिंसाचारी बिना किसी कारण के वहां पहुंचे एवं उन्होंने आक्रमण किया ।

३. यहां के पुलिस थाने के प्रमुख अब्दुल करीम ने दावा करते हुए कहा कि हिंसाचारियों ने मंदिरों को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया, परंतु मंदिरों को बहुत क्षति नहीं पहुंची ।

स्रोत : हिंदी सनातन प्रभात

Related News