-
रेस्टोरेंट के अगले हिस्से में अनाधिकृत निर्माण !
-
बीजेपी विधायक प्रशांत ठाकुर की रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्यवाही की मांग
तलोजा (पनवेल) – तलोजा ( फेज 1 ) में आयशा रेस्टॉरंट के पिछले परिसर में एक अवैध मदरसा चलाया जा रहा है और इस रेस्टॉरंट के आसपास अवैध निर्माण भी किया गया है। स्थानीय नागरिकों द्वारा इसकी शिकायत किए जाने के बाद बीजेपी विधायक प्रशांत ठाकुर ने पनवेल नगर निगम कमिश्नर मंगेश चितले को इस अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही करने का अनुरोध किया है ।
१. इस रेस्टोरेंट में नमाज अदा करने की सुविधा है । यहां के मालिक ने बाहरी क्षेत्र में अवैध रूप से रसोईघर, फुटपाथ पर अवैध निर्माण और अवैध रूप से शौचालय का निर्माण कराया है। स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि यहां रेस्टोरेंट चलाने के नाम पर मदरसा चलाया जा रहा है ।
२. इसके अनुसार अवैध निर्माण से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी उपलब्ध हो गए हैं । इसकी शिकायत करने वालों को मालिक द्वारा धमकाया जा रहा है। इसलिए विधायक प्रशांत ठाकुर ने नगर निगम से मामले की जांच कर तत्काल कार्यवाही करने का अनुरोध किया है ।
३. पुलिस यहां सप्ताह में एक बार आती है और रिश्वत लेती है। इसीलिए मुसलमानोंका चलता है । तलोजा क्षेत्र में एक या दो स्थानों पर , मुस्लिम समाज के परिसर में एक जगह किराए पर लेकर आते हैं और वहां नमाज अदा करते हैं। समझा जाता है कि नागरिकों के बीच यह चर्चा है कि इस रेस्टोरेंट को खाड़ी देशों से दान मिलता है ।