पुरुलिया (बंगाल) – यहां के मुराडीह भाग में धर्मप्रेमी युवकों के लिए ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति बैठक’ आयोजित की गई थी । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति के पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत के समन्वयक श्री. शंभू गवारे ने ‘हिन्दू राष्ट्र की मूलभूत संकल्पना और हिन्दू राष्ट्र स्थापना की आवश्यकता’, विषय पर उपस्थितों को संबोधित किया । इस अवसर पर ‘राष्ट्र एवं धर्म का कार्य करते समय साधना क्यों करनी चाहिए ? और वह कैसे करनी चाहिए ?’, इन विषयों की जानकारी समिति के श्री. विकास सिंह ने दी । कार्यक्रम के अंत में उपस्थितों ने नियमित धर्मशिक्षा वर्ग की मांग की । यह बैठक पुरुलियाके धर्मप्रेमी श्री. सुकुमार चार एवं श्री. लक्ष्मण पांडे ने आयोजित की । इस बैठक के लिए भारी मात्रा में धर्मप्रेमीयुवक उपस्थित थे ।
विशेष
बंगाल की प्रतिकूल परिस्थिति में रहते हुए भी पुरुलिया के हिन्दू युवकों में राष्ट्र एवं धर्म का कार्य करने के विषय में अच्छी लगन दिखाई दी ।