Menu Close

चिन्मय कृष्णदास प्रभु के बंदी बनाए जाने के निषेधार्थ हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा रायगड में आंदोलन, नंदुरबार में निवेदन !

नंदुरबार जिलाधिकारी को निवेदनदेते हुए धर्मप्रेमी

रायगड : ‘भारत सरकार को शीघ्रता से ठोस कदम उठाकर चिन्मय कृष्णदास प्रभु को बिना शर्त के मुक्त करवाने और हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए वहां की सरकार को बाध्य करना चाहिए’, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति के माध्यम से की जा रही है ।

रायगड

उपरोक्त मांग के लिए ६ दिसंबर को परळी बाजारपेठ, सुधागड पाली में श्री बहिरीनाथ मंदिर में आंदोलन किया गया । इस अवसर पर श्री संप्रदाय, व्याघ्रेश्वर मंडल, स्वराज फाउंडेशन, शिवदल युवा दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हिन्दू जनजागृति एवं सनातन संस्था आदि हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

परळी बाजारपेठ, पाली में हिन्दू राष्ट्र-जागृति आंदोलन में सम्मिलित हिन्दुत्वनिष्ठ

नंदुरबार

इस्कॉन, हिन्दू जनजागृति समिति एवं हिन्दुत्वनिष्ठ ने उपरोक्त स्वरूप की मांगों के लिएनंदुरबार जिलाधिकारी डॉ. मिताली सेठी को निवेदन दिया । इस अवसर पर ‘इस्कॉन’के नंदुरबार जिला प्रमुख माधव शामसुंदर दास, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री राहुल मराठे, अविनाश पाटील, मयूर चौधरी, सुमित परदेशी, जितेंद्र मराठे, आकाश गावित एवं हर्षल देसाई उपस्थित थे ।

Related News