Menu Close

महाराष्ट्र मंदिर महासंघ और हिंदू जनजागृति समिति द्वारा ‘हिंदुत्ववादियों की सरकार और सरकार का हिंदुत्व’ इस विचारधारा पर कार्यक्रम का आयोजन

ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने वाले धर्मप्रेमी जनप्रतिनिधियों का संतों-महंतों की उपस्थिति में नागपुर में 19 दिसंबर को सम्मान समारोह!

बाईं ओर से: श्री श्रीकांत पिसोळकर, अधिवक्ता ललित सगदेव, श्री अनिल शर्मा, श्री दिलीप कुकडे, श्री सुनील घनवट, श्री रामनारायण मिश्रा, पुजारी श्री प्रदीप पांडे और श्री राहुल पांडे

नागपुर – हाल ही में संपन्न हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘वोट जिहाद’ को पूरी तरह पराजित कर ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने वाले हिंदू धर्मप्रेमी जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह 19 दिसंबर को संतों-महंतों, समस्त मंदिर न्यासीयों और हिंदुत्वनिष्ठों की उपस्थिति में नागपुर में आयोजित किया गया है। यह आयोजन हिंदू जनजागृति समिति और महाराष्ट्र मंदिर महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में झांसी रानी चौक, नागपुर स्थित ‘विदर्भ साहित्य संघ’ के सभागार में शाम 5:30 से रात 8 बजे तक होगा। ‘हिंदुत्ववादियों की सरकार और सरकार का हिंदुत्व’ इस मुख्य बिंदुपर आधारित इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । यह जानकारी हिंदू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र और छत्तीसगढ राज्य संगठक एवं मंदिर महासंघ के राष्ट्रीय संगठक श्री सुनील घनवट ने दी। वह टिळक पत्रकार भवन, नागपुर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे।

इस पत्रकार वार्ता में हिंदू जनजागृति समिति के विदर्भ समन्वयक श्रीकांत पिसोळकर, नागपुर स्थित श्री बृहस्पति मंदिर के ट्रस्टी श्री रामनारायण मिश्र, श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के ट्रस्टी श्री दिलीप कुकड़े, ‘राष्ट्रीय युवा गठबंधन’ के संस्थापक अध्यक्ष श्री राहुल पांडे और भाजपा के श्री अनिल शर्मा उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में शिवसेना के नेता और उपमुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, मंत्री भरतशेठ गोगावले, योगेश कदम, आशीष जयस्वाल, भाजपा के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे, नीतेश राणे, अतुल सावे, आकाश फुंडकर, संजय सावकारे, पंकज भोयर, शिवसेना के विधायक प्रदीप जयस्वाल, चंद्रकांत सोनावणे, अमोल खताळ, बालाजी किणीकर, भाजपा के विधायक मंगेश चव्हाण, सुनील कांबळे, सत्यजीत देशमुख, अतुल भातखळकर, प्रतापराव अडसर, महेश लांडगे, सुरेश भोळे, शंकर जगताप, सचिन कल्याणशेट्टी, नारायणराव कुचे, संजय केळकर, कालीदास कोळंबकर, सुभाष देशमुख समेत कई विधायकों को आमंत्रित किया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस को भी महासंघ की ओर से नागपुर स्थित विधान भवन में व्यक्तिगत रूप से मिलकर कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया। मुख्यमंत्री ने इसे एक अच्छा कार्यक्रम बताते हुए सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की।

कार्यक्रम में नागपुर और विदर्भ के सभी हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताओं, राष्ट्रप्रेमियों और धर्मप्रेमियों से बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है। अधिक जानकारी के लिए : संपर्क करें – 7057368860

Related News