Menu Close

सांगवी (महाराष्ट्र) के धर्मप्रेमियों की पहल से ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा’का सफल आयोजन !

धर्माचरण के कारण ही हिन्दुओं के परिवार और राष्ट्र की रक्षा संभव ! – दत्तात्रय पिसे, हिन्दू जनजागृति समिति

सभा के लिए उपस्थित धर्मप्रेमी

सांगवी काटी (तुळजापुर) – १० दिसंबर २०२४ को धाराशिव जिले के सांगवी काटी (तालुका तुळजापुर) गांव के साळुंके पाटील फंक्शन हॉल, मुक्तिनगर में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा’का आयोजन किया गया । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. दत्तात्रय पिसे ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा, ‘वर्तमान में सर्वत्र ही हिन्दुओं पर आघातों की संख्या बढ गई है । बांगलादेश की परिस्थिति से हमें उसका अनुमान हो गया है । एक ओर भारत के जिहादी आतंकवादी हिन्दुओं और मंदिरों पर आक्रमण कर रहे हैं; तो दूसरी ओर अर्बन नक्सलवादी हिन्दुओं का बुद्धिभेद कर, उन्हें भ्रमित कर रहे हैं । धर्माचरण करने से हिन्दुओं के परिवार और राष्ट्र की रक्षा होगी ।’

सभा के लिए उपस्थित धर्मप्रेमी

इस अवसर पर व्यासपीठ पर सरपंच श्री. अमोल पाटील भी उपस्थित थे । श्री. पाटील ने अंत में आभारप्रदर्शन और समिति के श्री. मिनेश पुजारे ने सूत्रसंचालन किया । यहां के धर्मशिक्षावर्ग में आनेवाले धर्मप्रेमियों ने प्रतिदिन के अपने-अपने व्यक्तिगत काम निबटाकर, शेष समय आसपास के १३ गांवों में इस सभा का स्वयं ही प्रसार किया । धर्मप्रेमियों द्वारा किए गए इस प्रसार के कारण सभा के लिए ४५० से भी अधिक हिन्दू उपस्थित थे ।

बांगलादेशी हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रशासन को निवेदन !

तुळजापुर में तहसीलदार मयुरा पेरे को निवेदन देने के लिए उपस्थित धर्मप्रेमी

सभा के उपरांत तुरंत ही सक्रीय होकर धर्मप्रेमियों ने १२ दिसंबर २०२४ को तहसीलदार मयुरा पेरे को निवेदन दिया । इसमें उन्होंने मांग की, ‘‘बांगलादेश के चिन्मय कृष्णदास प्रभु की अन्यायपूर्ण बंदी के विरोध में तुरंत हस्तक्षेप किया जाए और अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहा अन्याय रोका जाए ।’’ इस अवसर पर सर्वश्री भगवंत माने, विशाल मगर, सूरज अक्कलकोटे, आदेश मेंगले, खंडू तोडकर, सतीश कुंचपोर, सुरेश नाईकवाडी, संदीप बगडी, उमेश कदम आदि उपस्थित थे ।

Related News