एकलग्न में शौर्यगीतों पर सजीव झलकियों का प्रस्तुतीकरण !
जलगांव : यहां शिवप्रतापदिन के निमित्त हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से जिले में १० स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी की मूर्ति का पूजन कर, अभिवादन किया गया । ‘शिवप्रतापदिन का इतिहास और शौर्य जागृति का महत्त्व’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया गया ।
इस प्रसंग में एकलग्न में गांव के छोटे बच्चों ने अफजलखानवध प्रसंग के शौर्य पर सजीव झलकियों का प्रस्तुतीकरण किया ।
एकलग्न में युवतियों की ‘रणरागिनी’ शाखा की स्थापना !
इस कार्यक्रम का औचित्य साधकर युवतियों की रणरागिनी शाखा की स्थापना की गई । इस शाखा के माध्यम से गांव की रणरागिनियों ने यहां देव, देश और धर्म के प्रति जागृति, संगठन और रक्षा का कार्य करने का निर्धार किया ।