Menu Close

मंदिरों की भूमि हडपने से बचाने के लिए ‘एंटी लैंड ग्रैबिंग एक्ट’ लागू करेंगे – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आश्वासन

महाराष्ट्र में मंदिरों की जमीनें हड़पने के कई मामले उजागर!

राज्य में मंदिरो की जमीनों को अवैध रूप से हड़पने के मामले लगातार बढ रहे हैं। इस विषय पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए ‘एंटी लैंड ग्रैबिंग एक्ट’ बनाने की महाराष्ट्र मंदिर महासंघ की मांग उचित है। इस पर ध्यान देकर सरकार कार्रवाई करेगी, ऐसा आश्वासन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र मंदिर महासंघ के प्रतिनिधिमंडल को दिया। महासंघ के प्रतिनिधियों ने नागपुर विधान भवन में मुख्यमंत्री से मिलकर यह मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया।

मंदिरों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मंदिर की जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर सरकार गंभीर है। इस संबंध में सरकार तत्काल कार्रवाई करेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को शिर्डी में 24 और 25 दिसंबर को होने वाले ‘महाराष्ट्र मंदिर न्यास परिषद’ में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया गया।

उपमुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे को ज्ञापन सौंपते हुए ‘महाराष्ट्र मंदिर महासंघ’ का प्रतिनिधिमंडल

महाराष्ट्र में अमरावती स्थित सोमेश्वर देवस्थान की 50 करोड़ रुपये की जमीन मात्र 960 रुपये में, अकोला स्थित बालाजी देवस्थान की 30 करोड़ रुपये की जमीन केवल 10,000 रुपये में, और अमरावती के श्री कालेश्वर देवस्थान की करोड़ों रुपये की जमीन औने-पौने दामों पर बेचे जाने के मामले सामने आए हैं। ऐसे अनेक मामले सामने आ रहे है । इन सभी मामलों में सरकारी अधिकारियों और भूमि माफियाओं की मिलीभगत है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है। दीवानी मामलों में लंबा समय लगने के कारण कई मामले लंबित हैं। गुजरात, ओडिशा, कर्नाटक, असम जैसे राज्यों में जिस प्रकार मंदिरों की भूमि को हड़पने के विरुद्ध सख्त ‘एंटी लैंड ग्रैबिंग एक्ट’ बनाया गया है, उसी तर्ज पर महाराष्ट्र में भी ऐसा कड़ा कानून बनाने की मांग महाराष्ट्र मंदिर महासंघ ने की।

महाराष्ट्र मंदिर महासंघ शिष्टमंडळ, नागपूर विधान भवन

इस अवसर पर महासंघ के राष्ट्रीय संगठक श्री सुनील घनवट, राज्य कोर कमेटी के सदस्य श्री अनुप जयसवाल, नागपुर स्थित श्री बृहस्पति मंदिर के ट्रस्टी और महासंघ के विदर्भ संयोजक श्री रामनारायण मिश्र, श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के ट्रस्टी और नागपुर जिला संयोजक श्री दिलीप कुकड़े, नांदेड के वजीराबाद हनुमान मंदिर के श्री गणेश महाजन, अहिल्यानगर स्थित श्री भवानीमाता मंदिर के ट्रस्टी अधिवक्ता अभिषेक भगत, अमरावती के श्री पिंगलादेवी संस्थान के श्री विनीत पाखोड़े, भाजपा के यवतमाल जिला उपाध्यक्ष श्री रवि ज्ञानचंदानी, नागपुर के हिलटॉप दुर्गामाता मंदिर के पुजारी श्री प्रदीप पांडे, नागपुर के श्री सिद्धारूढ शिव मंदिर के श्री प्रकाश तपस्वी, हिंदू जनजागृति समिति के विदर्भ समन्वयक श्री श्रीकांत पिसोळकर, और समिति के नागपुर समन्वयक श्री अभिजीत पोलके सहित अन्य मंदिर ट्रस्टी उपस्थित थे।

Related News