Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘हिन्दू सेवा महोत्सव’में स्वरक्षा प्रशिक्षण प्रात्यक्षिक सादर

‘स्वरक्षा प्रशिक्षण और धर्मशिक्षा : काल की आवश्यकता’ विषय पर मार्गदर्शन !

स्वरक्षा प्रशिक्षण के प्रात्यक्षिक प्रस्तुत करते हुए समिति के कार्यकर्ता

पुणे – यहां के स.प. महाविद्यालय के मैदान में आयोजित ‘हिन्दू सेवा महोत्सव’में २१ दिसंबर को स्वरक्षा प्रशिक्षण प्रात्यक्षिक प्रस्तुत किए गए । इसके साथ ही स्वरक्षा प्रशिक्षण के विषय में मार्गदर्शन भी किया गया । आरंभ में ‘स्वरक्षा प्रशिक्षण और धर्मशिक्षा : काल की आवश्यकता’ इस विषय पर हिन्दू जनजागृति समिति की कु. प्राची शिंत्रे ने मार्गदर्शन किया । इसमें ‘लव जिहाद : एक आंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र’ विषय भी अंतर्भूत था । तदुपरांत स्वरक्षा प्रात्यक्षिक प्रस्तुत किए गए । उसमें अब तक समाज में हिन्दू भाई-बहनों पर जो प्राणघातक आक्रमण हुए अथवा हत्याएं हुईं, उन घटनाओं को अपने सामने रख, ऐसे प्रसंगों में प्रशिक्षित युवक-युवती कैसे प्रतिकार कर सकते हैं ? यह दिखानेवाले प्रसंग प्रस्तुत किए गए । इस अवसर पर ३०० से भी अधिक जिज्ञासुओं ने उसका लाभ लिया । इस अवसर पर सनातन की पू. (श्रीमती) मनीषा पाठक की वंदनीय उपस्थिति थी । इसके साथ ही ‘हिन्दू सेवा संघ’के श्री. जीवन धर्माधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे ।

‘सव्यसाची गुरुकुलम्’के संस्थापक और मुख्य आचार्य श्री. लखन जाधवगुरुजी को ग्रंथ भेट देते हुए समिति के श्री. कृष्णाजी पाटील

‘हिन्दू आध्यात्मिक सेवा संस्था’के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. गुणवंत सिंह कोठारी की प्रदर्शन कक्ष को सदिच्छा भेट !

हिन्दू आध्यात्मिक सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. गुणवंत सिंह कोठारी (दाएं से चौथे) को ग्रंथ भेट देते हुए समिति के कार्यकर्ता

हिन्दू आध्यात्मिक सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. गुणवंत सिंह कोठारी ने हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा प्रकाशित ग्रंथ और धर्मशिक्षा देनेवाला फ्लेक्स प्रदर्शन कक्ष को सदिच्छा भेट दी । उन्हें ‘हिन्दू राष्ट्र क्यों चाहिए ?’ इस विषय का हिन्दी ग्रंथ भेट दिया गया । उन्होंने स्वरक्षा प्रात्यक्षिक दिखानेवालों की बहुत प्रशंसा की । ‘सव्यसाची गुरुकुलम्’के संस्थापक और मुख्य आचार्य श्री. लखन जाधवगुरुजी ने भी प्रदर्शन कक्ष को सदिच्छा भेट दी । उन्हें ‘१६ संस्कार’ ग्रंथ भेट दिया गया । इस प्रदर्शन को विविध मान्यवरों ने भी सदिच्छा भेट दी ।

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘हिन्दू सेवा महोत्सव’ में स्वरक्षा प्रशिक्षण प्रात्यक्षिक प्रस्तुत करते हुए समिति के कार्यकर्ता
कक्ष को भेट देते हुए जिज्ञासु

Related News