‘स्वरक्षा प्रशिक्षण और धर्मशिक्षा : काल की आवश्यकता’ विषय पर मार्गदर्शन !
पुणे – यहां के स.प. महाविद्यालय के मैदान में आयोजित ‘हिन्दू सेवा महोत्सव’में २१ दिसंबर को स्वरक्षा प्रशिक्षण प्रात्यक्षिक प्रस्तुत किए गए । इसके साथ ही स्वरक्षा प्रशिक्षण के विषय में मार्गदर्शन भी किया गया । आरंभ में ‘स्वरक्षा प्रशिक्षण और धर्मशिक्षा : काल की आवश्यकता’ इस विषय पर हिन्दू जनजागृति समिति की कु. प्राची शिंत्रे ने मार्गदर्शन किया । इसमें ‘लव जिहाद : एक आंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र’ विषय भी अंतर्भूत था । तदुपरांत स्वरक्षा प्रात्यक्षिक प्रस्तुत किए गए । उसमें अब तक समाज में हिन्दू भाई-बहनों पर जो प्राणघातक आक्रमण हुए अथवा हत्याएं हुईं, उन घटनाओं को अपने सामने रख, ऐसे प्रसंगों में प्रशिक्षित युवक-युवती कैसे प्रतिकार कर सकते हैं ? यह दिखानेवाले प्रसंग प्रस्तुत किए गए । इस अवसर पर ३०० से भी अधिक जिज्ञासुओं ने उसका लाभ लिया । इस अवसर पर सनातन की पू. (श्रीमती) मनीषा पाठक की वंदनीय उपस्थिति थी । इसके साथ ही ‘हिन्दू सेवा संघ’के श्री. जीवन धर्माधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे ।
‘हिन्दू आध्यात्मिक सेवा संस्था’के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. गुणवंत सिंह कोठारी की प्रदर्शन कक्ष को सदिच्छा भेट !
हिन्दू आध्यात्मिक सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. गुणवंत सिंह कोठारी ने हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा प्रकाशित ग्रंथ और धर्मशिक्षा देनेवाला फ्लेक्स प्रदर्शन कक्ष को सदिच्छा भेट दी । उन्हें ‘हिन्दू राष्ट्र क्यों चाहिए ?’ इस विषय का हिन्दी ग्रंथ भेट दिया गया । उन्होंने स्वरक्षा प्रात्यक्षिक दिखानेवालों की बहुत प्रशंसा की । ‘सव्यसाची गुरुकुलम्’के संस्थापक और मुख्य आचार्य श्री. लखन जाधवगुरुजी ने भी प्रदर्शन कक्ष को सदिच्छा भेट दी । उन्हें ‘१६ संस्कार’ ग्रंथ भेट दिया गया । इस प्रदर्शन को विविध मान्यवरों ने भी सदिच्छा भेट दी ।