हिन्दू राष्ट्र के ग्रंथ ये समय की मांग – पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री
जलगांव – बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार का आयोजन २६ से ३० दिसंबर तक जिले के जुरखेड़ा में किया गया है । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से उनसे सद्भावना भेंट की तथा कार्यकर्ताओं ने उनके शुभाशीर्वाद लिया । समिति द्वारा प्रकाशित ‘हिन्दू राष्ट्र’ विषय के ग्रंथों का एक सेट शास्त्रीजी को भेंट किया गया। संग्रह देखकर पंडितजी ने कहा, ” इन ग्रंथों की आज आवश्यकता है। चूंकि यह हिंदी भाषा में है, इसलिए उन्हें लाभ होगा । ” इस अवसर पर समिति की ओर से सर्वश्री प्रशांत जुवेकर, विनोद शिंदे, धीरज भोले, निखिल कदम उपस्थित थे ।
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले को लेकर कथा स्थल पर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से विरोध प्रदर्शन !
झुरखेड़ा स्थित कथा स्थल पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इन भक्तों को हिन्दुओं पर हो रहे हमलों के प्रति जागरूक करने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति ने जागृती के लिए बोर्ड के साथ विरोध प्रदर्शन किया । इसमें मुख्य रूप से बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार, लव जिहाद, हलाल जिहाद और ‘ भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी मुस्लिम नागरिकों को बाहर निकालना’ जैसे मुद्दों पर लिखी तख्तियां शामिल थीं । कई भक्तों ने इसका समर्थन किया । इसमें हिन्दू जनजागृति समिति के धार्मिक शिक्षा एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण वर्गों में आनेवाले धर्म-प्रेमियोंने सक्रिय रूप से भाग लिया ।