फोंडा – राष्ट्र और धर्म के लिए कार्य करनेवाले महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक राज्यों के राष्ट्रप्रेमी एवं धर्मप्रेमी अधिवक्ताओं के लिए ‘हिन्दू जनजागृति समिति’की ‘राष्ट्रभक्त अधिवक्ता समिति’की ओर से ३ दिनों की ‘अधिवक्ता कार्यशाला’ आयोजित की गई थी । इस कार्यशाला का उद्घाटन २७ दिसंबर को हिन्दू विधिज्ञ परिषद के संस्थापक सदस्य पू. (अधिवक्ता) सुरेश कुलकर्णी, हिन्दू विधिज्ञ परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता वीरेंद्र इचलकरंजीकर, हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे और कर्नाटक के बेंगळुरू के ज्येष्ठ अधिवक्ता कृष्णास्वामी कणिवे के हस्तों दीपप्रज्वलन कर किया गया ।
इस अवसर पर पू. (अधिवक्ता) सुरेश कुलकर्णी ने कहा, ‘‘महाभारत काल में भगवान श्रीकृष्ण ने पांडवों की ओर से किया शिष्टाचार, प्रतापगढ की तलहटी में हुए युद्ध में अफजलखान को हराने के लिए गोपीनाथपंत बोकील की भूमिका, उसीप्रकार अपने देश के स्वतंत्रतासंग्राम में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले वीर सावरकर, लोकमान्य टिळक, बाबासाहेब आंबेडकर, सरदार पटेल आदि राजकीय नेता भी अधिवक्ता थे । आज भी हमारे देश की विविध समस्याएं, भ्रष्ट व्यवस्था आदि सभी पर एकमेव उपाय है, हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करना ! उसके लिए अधिवक्ताओं के योगदान की आवश्यकता है ।
इस कार्यशाला में ‘असत्य कथानक को उत्तर कैसे दें ?’, ‘वक्फ बोर्ड : एक गंभीर समस्या और उस पर भूमिका’, ‘हिन्दुत्व से संबंधित समस्याओं पर कैसी कृति करनी चाहिए ?’, ‘हिन्दूसंगठन और हिन्दूरक्षा के लिए कार्य करनेवालों की कानूनी सहायता करना’, ‘अनुभव कथन’ आदि विविध विषयों पर चर्चा की गई । इसके साथ ही चर्चासत्र का भी आयोजन किया गया ।