हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कागल (कोल्हापुर), निपाणी एवं संकेश्वर (कर्नाटक) में मूक आंदोलन द्वारा मांग !
कोल्हापुर – भारत सरकार शीघ्रता से कदम उठाकर चिन्मय कृष्णदास को बिनाशर्त मुक्त करवाए और हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए वहां की सरकार को बाध्य करे, इस मांग के लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से २९ दिसंबर को कागल (कोल्हापुर), निपाणी और संकेश्वर (कर्नाटक) में मूक आंदोलन किया गया । इसमें धर्मप्रेमियों ने हाथों में हस्तफलक पकड कर प्रबोधन और जागृति की ।
१. कागल में हुए आंदोलन में ‘हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति’के श्री. किरण कुलकर्णी, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के श्री. विनायक आवळे, शिवसेना के श्री. धनाजी नागराळे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री. प्रणित कुन्नुर, श्री. प्रणव निंबाळकर, श्री. संदीप आवळे, ‘बाबाय्या स्वामी शिवप्रतिष्ठान’के श्री. दिलीप पाटील, श्री. अशोक माळी के साथ हिन्दू जनजागृति समिति के साधक उपस्थित थे ।
२. निपाणी में बजरंग दल के श्री. अजित पारळे, श्रीराम सेना के श्री. अमोल चेंडके, ‘श्रीराम सेना, कर्नाटक’के श्री. बबन निर्मळे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अनिल बुडके एवं आप्पासाहेब जबडे सम्मिलित हुए थे । इस आंदोलन में रास्ते पर आने-जानेवाले नागरिक भी सम्मिलित हो गए थे ।
३. संकेश्वर में शिवसेना के श्री. सुभाष कातारकर, हिन्दुत्वनिष्ठ ज्येष्ठ नेता श्री. जयप्रकाश सावंत, भूतपूर्व नगरसेवक श्री. दीपक भिसे, श्रीराम सेना के श्री. शाम यादव, ‘पतंजली योग समिति’के श्री. पुष्कराज माने और श्री. राजू इंडी, कराटे प्रशिक्षक श्री. बसवराज नागराळी, सुवर्ण व्यापारी श्री. रमेश माने, धर्मप्रेमी श्री. अमोल खोत सम्मिलित थे ।