Menu Close

भादोले (कोल्हापुर) में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा के लिए ४०० से भी अधिक हिन्दुओं की उपस्थिति !

मंदिर परिसर में व्यवसाय करने का अवसर केवल श्रद्धालुओं और भगवान को माननेवालों को दें – किरण दुसे, हिन्दू जनजागृति समिति

छत्रपति शिवाजी महाराजजी की मूर्ति को पुष्प अर्पण करते हुए प.पू. देव सेवानंद महाराज, डॉ. (श्रीमती) शिल्पा कोठावळे एवं श्री. किरण दुसे

कोल्हापुर (महाराष्ट्र) – मंदिर का परिसर, यात्रा, उत्सव और अन्य स्थानों पर व्यवसाय के निमित्त से और वस्तु बिक्री के निमित्त से अहिन्दुओं के माध्यम से नया आक्रमण शुरू हो गया है । एक ओर हिन्दुओं को अवसर न मिलने से वे बेरोजगार रहते हैं, तो दूसरी ओर मूर्तिपूजा में विश्वास न रखनेवाले अहिन्दू मंदिर परिसर में दुकान लगाते हैं । महत्त्वपूर्ण बात यह है कि अपना पैसा धर्मविरोधी लोगों को क्यों देना है ? इसका भी हिन्दुओं को विचार करना होगा । इसलिए मंदिर परिसर में व्यवसाय करने का अवसर केवल श्रद्धालुुओं औेर भगवान को माननेवालों को देना चाहिए, ऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति के कोल्हापुर जिला समन्वयक श्री. किरण दुसे ने किया ।

वे ३० दिसंबर को भादोले (तालुका हातकणंगले) के बीरदेव मंदिर में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में बोल रहे थे । इस अवसर पर सनातन संस्था की डॉ. (श्रीमती) शिल्पा कोठावळे ने भी उपस्थितों को संबोधित किया । इस सभा के लिए ४०० से भी अधिक जिज्ञासु उपस्थित थे ।

सभा के लिए उपस्थित जिज्ञासु, मान्यवर

अपने मार्गदर्शन में डॉ. (श्रीमती) शिल्पा कोठावळे ने धर्मपालन और धर्माचरण के महत्त्व पर उपस्थितों का मार्गदर्शन किया । सभा का सूत्रसंचालन श्री. दयानंद पाटील ने किया और प्रस्तावना हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. विजय खुपेरकर ने की । सभा में ह.भ.प. बाळासाहेब दुधगावकर, ह.भ.प. रामदास सुतार, भादोले के ‘रामकृष्ण विवेकानंद सेवाकेंद्र’के प.पू. देव सेवानंद महाराज, लक्ष्मीवाडी के सप्तकोटी विश्वेश्वर मंदिर के मठाधिपति सद्गुरु अतुल काजवे को सम्मानित किया गया ।

सभा के लिए उपस्थित मान्यवर

Related News