Menu Close

पुणे के जंगली महाराज मार्ग पर हिन्दू जनजागृति समिति का आंदोलन संपन्न

पुणे – बांगलादेश में हिन्दुओं पर आक्रमण बढते ही जा रहे हैं । महिला और छोटे बच्चों पर अत्याचार, मंदिरों को उद्ध्वस्त करना इत्यादि घटनाओं में वृद्धि हुई है । इसलिए ‘बांगलादेशी हिन्दु्ओं की सुरक्षा के लिए भारत सरकार अतिशीघ्र ठोस उपाययोजना करे’, इस मांग के लिए बालगंधर्व रंगमंदिर के निकट जंगली महाराज मार्ग पर ५ जनवरी को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति’ आंदोलन किया गया । ‘भारत सरकार इस संदर्भ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठाए’, ऐसी मांग इस अवसर पर उपस्थितों ने की ।

इस अवसर पर वारकरी संगठन, गोरक्षक, महाराष्ट्र मंदिर महासंघ, रणरागिणी शाखा आदि हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रतिनिधि, धर्मप्रेमी, नागरिक, पाठक और शुभचिंतक, इसप्रकार २५० से भी अधिक लोग उपस्थित थे । आंदोलनकारियों ने मानव श्रृंखला बनाई और विविध नारे लिखे हुए फलक हाथ में पकडकर आंदोलन किया । बांगलादेश के हिन्दुओं की रक्षा करें ! उन्हें सुरक्षा दी जाए ! बांगलादेशी घुसपैठियों को निकाल दें ! बांगलादेशी उत्पादों का बहिष्कार करें ! बांगलादेशी हिंन्दुओं पर होनेवाले अत्याचार रोकने के लिए सर्वत्र के हिन्दू जागृत हों ! इस प्रकार अनेक नारे लिखे हुए फलक आने-जानेवालों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे । बांगलादेश की यह परिस्थिति भारत आने में समय नहीं लगेगा; इसलिए सरकार अब ठोस कदम उठाकर निर्णायक भूमिका ले, ऐसी अपेक्षा उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रतिनिधियों ने व्यक्त की । जिलाधिकारी को उपरोक्त विषय के संदर्भ में निवेदन दिया जाएगा, इसलिए हस्ताक्षर अभियान भी किया गया । उसे अच्छा प्रतिसाद मिला ।

Related News