Menu Close

पुणे : दत्त मंदिर के पास अवैध रूप से चादरें डालकर बनाई गई ३ मजारों को हिन्दू भक्तों ने हटाया

समस्त हिन्दू अघाडी की ओर से उज्ज्वला गौड के नेतृत्व में अनेक हिन्दू कार्यकर्ता उपस्थित !

पुणे – प्रसिद्ध नानावाडा के पास वसंत सिनेमा के पीछे ३ मजारें बनाई गईं तथा अतिक्रमण किया गया । पुणे में सभी हिन्दू अघाड़ी कार्यकर्ताओं ने इस प्रकरण को उजागर किया । जब उस स्थान पर दत्त मंदिर था तब भी वहां मजार बनाई गई थी । इसके पश्चात ६ जनवरी को समस्त हिन्दू अघाडी के कार्यकर्ताओं ने इस मजार को हटा दिया था । इस अवसर पर समस्त हिन्दू अघाड़ी की ओर से उज्ज्वला गौड के नेतृत्व में कई निष्ठावान हिन्दू कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

वक्फ बोर्ड की दादागिरी सहन नहीं की जाएगी ! – उज्ज्वला गौड

प्रसार माध्यम से बात करते हुए उज्ज्वला गौड ने कहा, ‘एक ओर देश में वक्फ बोर्ड की गंभीर समस्या सता रही और यहां जगह जगह चादरें डालकर मजारें निर्माण कर भूमि को की कोशिश की जा रही है. देखा गया कि वसंत सिनेमा के पीछे ऐसी ३ अनाधिकृत मजारें बनी हुई थीं । इसके बाद हिन्दू अघाड़ी के सभी भाई उस स्थान पर आए एवं मजारों को नष्ट कर दिया । जिस स्थान पर ये लोग चादर डालते हैं उस स्थान को वक्फ बोर्ड अपना दावा किए बिना नहीं छोडता । हम वक्फ बोर्ड की दादागिरी सहन नहीं करेंगे । अगर इसके पश्चात ऐसा कुछ भी दिखाई दिया तो हम उसे नष्ट कर देंगे ।’ ये हिंदुस्थान संतों का है । आप जहां भी खोदेंगे, केवल ‘शिवलिंग’ ही मिलेगा ।

स्रोत : हिंदी सनातन प्रभात

Related News