Menu Close

हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला में सनातन संस्था, हिन्दू जनजागृति समिति एवं ‘सनातन प्रभात’के प्रदर्शनों का आरंभ


सनातन संस्था के प्रदर्शन का उद्घाटन करते समय वीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के कार्यवाहक श्री. राजेंद्र वराडकर

मुंबई – ‘हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेल, मुंबई’की ओर से गोरेगाव (प.) के लक्ष्मी पार्क में महारानी अहिल्याबाई होळकर मैदान पर ९ जनवरी से ‘भव्य सेवा मेले’का प्रारंभ हुआ । इस स्थान पर विविध आध्यात्मिक, राष्ट्रप्रेमी एवं सेवाभावी संस्थाओं के प्रदर्शन यहां उपलब्ध हैं । सनातन संस्था, हिन्दू जनजागृति समिति एवं ‘सनातन प्रभात’ के प्रदर्शनों का भी यहां आरंभ हुआ । इस प्रसंग में सनातन संस्था के प्रदर्शन का उद्घाटन वीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के कार्यवाहक श्री. राजेंद्र वराडकर के शुभहस्तों श्रीकृष्ण की प्रतिमा की आरती उतारकर और श्रीफल चढाकर किया गया । इस प्रसंग में हिन्दू जनजागृति समिति के मुंबई जिला समन्वयक श्री. बळवंत पाठक, सनातन संस्था के श्री. महेश पेडणेकर सहित संस्था के साधक उपस्थित थे । यह प्रदर्शन १२ जनवरी तक खुला है । जिज्ञासु एवं धर्मप्रेमी इसका अवश्य लाभ लें, ऐसा आवाहन सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से किया गया है ।

भारतमाता को विश्व में सर्वोच्च स्थान पर ले जाने का कार्य सभी मिलकर करेंगे ! – प.पू. स्वामी गोविंददेव गिरि

‘हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला’के उद्घाटन समारोह के समय अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के कोषाध्यक्ष प.पू. स्वामी गोविंददेव गिरि ने मार्गदर्शन किया । वे बोले, ‘‘हमारी भारतीय हिन्दू जीवनप्रणाली में साधना का सर्वोच्च स्थान है । उसमें भी शास्त्र, वेद एवं भगवद्गीता द्वारा सेवा करने का अनन्य महत्त्व है । ‘हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला’ से ऐसा ही सेवाकार्य यहां आरंभ हुआ है । यह मेला हिन्दुओं को जागृत करने का काम कर रहा है । हमारी अगली पीढी और हिन्दू बंधुओं को जागृत करने का काम विविध संस्थाएं मेले के माध्यम से कर रही हैं । यह मेला छोटे कुंभ समान ही है । हमारे देश और धर्म पर संकट आते रहेंगे; इसलिए भारतमाता को विश्व में सर्वोच्च स्थान पर ले जाने का कार्य हम सभी को मिलकर करना है ।’’ इस अवसर पर व्यासपीठ पर विविध संस्थाओं के मान्यवर उपस्थित थे ।

Related News