मुंबई – ‘हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेल, मुंबई’की ओर से गोरेगाव (प.) के लक्ष्मी पार्क में महारानी अहिल्याबाई होळकर मैदान पर ९ जनवरी से ‘भव्य सेवा मेले’का प्रारंभ हुआ । इस स्थान पर विविध आध्यात्मिक, राष्ट्रप्रेमी एवं सेवाभावी संस्थाओं के प्रदर्शन यहां उपलब्ध हैं । सनातन संस्था, हिन्दू जनजागृति समिति एवं ‘सनातन प्रभात’ के प्रदर्शनों का भी यहां आरंभ हुआ । इस प्रसंग में सनातन संस्था के प्रदर्शन का उद्घाटन वीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के कार्यवाहक श्री. राजेंद्र वराडकर के शुभहस्तों श्रीकृष्ण की प्रतिमा की आरती उतारकर और श्रीफल चढाकर किया गया । इस प्रसंग में हिन्दू जनजागृति समिति के मुंबई जिला समन्वयक श्री. बळवंत पाठक, सनातन संस्था के श्री. महेश पेडणेकर सहित संस्था के साधक उपस्थित थे । यह प्रदर्शन १२ जनवरी तक खुला है । जिज्ञासु एवं धर्मप्रेमी इसका अवश्य लाभ लें, ऐसा आवाहन सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से किया गया है ।
भारतमाता को विश्व में सर्वोच्च स्थान पर ले जाने का कार्य सभी मिलकर करेंगे ! – प.पू. स्वामी गोविंददेव गिरि
‘हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला’के उद्घाटन समारोह के समय अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के कोषाध्यक्ष प.पू. स्वामी गोविंददेव गिरि ने मार्गदर्शन किया । वे बोले, ‘‘हमारी भारतीय हिन्दू जीवनप्रणाली में साधना का सर्वोच्च स्थान है । उसमें भी शास्त्र, वेद एवं भगवद्गीता द्वारा सेवा करने का अनन्य महत्त्व है । ‘हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला’ से ऐसा ही सेवाकार्य यहां आरंभ हुआ है । यह मेला हिन्दुओं को जागृत करने का काम कर रहा है । हमारी अगली पीढी और हिन्दू बंधुओं को जागृत करने का काम विविध संस्थाएं मेले के माध्यम से कर रही हैं । यह मेला छोटे कुंभ समान ही है । हमारे देश और धर्म पर संकट आते रहेंगे; इसलिए भारतमाता को विश्व में सर्वोच्च स्थान पर ले जाने का कार्य हम सभी को मिलकर करना है ।’’ इस अवसर पर व्यासपीठ पर विविध संस्थाओं के मान्यवर उपस्थित थे ।