हिन्दुओं, धर्मशिक्षा लेकर धर्मशिक्षित हों ! – सद्गुरु स्वाती खाडये, धर्मप्रचारक, सनातन संस्था
सोलापुर – कुछ लोकप्रतिनिधि हिन्दू धर्म को समाप्त करने की भाषा कर रहे हैं, तो कुछ लोकप्रतिनिधि हिन्दू धर्म का अनादर कर रहे हैं । सनातन धर्म चिरंतन है । वह कभी भी नष्ट होनेवाला नहीं है, इसका इतिहास साक्षि है , यह उन्हें ध्यान में रखना चाहिए । हिन्दुओं को धर्मशिक्षा न मिलने के कारण वे पश्चिमी विकृति को अपना रहे हैं । हिन्दू धर्म में ‘वृद्धाश्रम’ की संकल्पना ही नहीं थी; परंतु आज भारत में वृद्धाश्रम अपनी पूर्ण क्षमता से भरे हैं । इसका कारण है हिन्दुओं को बचपन से धर्मशिक्षा नहीं दी गई । इसलिए हिन्दुओं, धर्मशिक्षा लेकर धर्मशिक्षित हों, ऐसा आवाहन सनातन संस्था की धर्मप्रचारक सद्गुरु स्वाती खाडये ने किया । वेे ८ जनवरी २०२५ को नवीन विडी घरकुल के संकट विमोचन हनुमान मंदिर में संपन्न हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में बोल रही थीं । इस प्रसंग में हिन्दू जनजागृति समिति के सोलापुर जिला समन्वयक श्री. राजन बुणगे ने भी उपस्थितों को संबोधित किया । इस सभा के लिए १ सहस्र से भी अधिक धर्मप्रेमी उपस्थित थे । इस अवसर पर सद्गुरु स्वाती खाडये ने ‘लव जिहाद की भयानक वास्तविकता’ इस विषय में हिन्दुओं को जागृत किया ।
इस अवसर पर समिति के श्री. राजन बुणगे ने हिन्दू धर्म की श्रेष्ठता और हिन्दुओं पर होनेवाले विविध आघातों के विषय में उपस्थितों का मार्गदर्शन किया । उन्होंने कहा, ‘‘अर्बन नक्सलवाद, लव जिहाद, वक्फ कानून के माध्यम से हिन्दुओं की भूमि हडपना, फिल्मों के माध्यम से होनेवाला हिन्दू धर्म का अनादर जैसी विविध समस्याओं के विषय में मार्गदर्शन कर, और एक धर्मयोद्धा बनकर हिन्दुओं का संगठित करना ही उपाय होगा ।’’
सभा का सूत्रसंचालन हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. रोहन कलशेट्टी ने किया एवं श्री. संकेत पिसाळ ने समिति के कार्य का परिचय दिया ।
सभा होने के पश्चात संकट विमोचन हनुमान मंदिर में सभी उपस्थितों ने सामूहिक आरती कर, हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए हनुमानजी के चरणों में प्रार्थना की ।