Menu Close

अयोध्यानगर में श्री हनुमान महाआरती को उत्स्फूर्त प्रतिसाद !

महाराष्ट्र मंदिर महासंघ एवं हिन्दू जनजागृति समिति का संयुक्त आयोजन !

महाआरती के लिए उपस्थित हिन्दू

जळगाव – शहर के अयोध्यानगर भाग के श्री हनुमान मंदिर में १२ जनवरी को रात ७ बजे समस्त सनातनी हिन्दुओं की ओर से सामूहिक श्री हनुमान चालिसा एवं महाआरती की गई । इस अवसर पर परिसर के लोकप्रतिनिधि, युवा कार्यकर्ता, महिलाओं के साथ विविध क्षेत्रों के मान्यवरों ने उपस्थित रहकर अत्यंत भक्तिभाव से महाआरती की । श्री स्वामीनारायण मंदिर के श्री नयन स्वामी भी थे । रास्ते की दुकानों में आए ग्राहक और उन दुकानों के मालिक भी स्वयंप्रेेरणा से आरती में सम्मिलित हुूए । इस अवसर पर कुछ भक्तों द्वारा प्रसाद के रूप में हलवा, चाय के वितरण का नियोजन स्वयं प्रेरणा से किया गया । इस आरती में ६०० से भी अधिक श्रद्धालु उपस्थित थे ।

अगली महाआरती २ फरवरी को छत्रपति शिवाजीनगर में !

शहर के विविध भागों में सनातनी हिन्दुओं का संगठन हो और रामराज्य स्थापना के लिए हिन्दुओं द्वारा सामूहिक उपासना हो, इस उद्देश्य से महाराष्ट्र मंदिर महासंघ एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से शहर के प्रत्येक महिने के पहले रविवार, महाआरती का आयोजन किया जाएगा । इसलिए अगली महाआरती रविवार, २ फरवरी को सांय ६ बजे छत्रपति शिवाजीनगर में श्री मारुति मंदिर में होगी । उसके लिए अधिकाधिक हिन्दू बंधु उपस्थित रहें, ऐसा आवाहन महाआरती समिति की ओर से सर्वश्री गजानन तांबट, आशिष गांगवे, नीलकंठ चौधरी, संजय दीक्षित, संजय येवले, जयेश कुलकर्णी, अनिल चौधरी ने किया ।

Related News