Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा कुंभनगरी में हिन्दू राष्ट्र के फलकों द्वारा प्रसार

एक खंबे पर लगा हिन्दू राष्ट्राविषयी फलक

प्रयागराज – महाकुंभपर्व में करोडों लोगों तक पहुंचने के लिए और उनमें हिन्दू राष्ट्र का प्रसार करने के लिए ‘एक ही लक्ष्य हिन्दू राष्ट्र’, ‘सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान हिन्दू राष्ट्र हिन्दू राष्ट्र’, ‘कुंभ के संतोंकी गर्जना हिन्दू राष्ट्र’, इसप्रकार बडे-बडे फलक एवं भव्य होर्डिंग्ज लगाए गए हैं । संत, श्रद्धालु और प्रसिद्धीमाध्यम द्वारा इन फलकों के विषय में चर्चा शुरू हो गई है । इससे हिन्दू राष्ट्र के विषय में जागृति निर्माण हो रही है । कुछ दिनों पूर्व ‘जी न्यूज’ इस हिन्दी वृत्तवाहिनी द्वारा कुंभनगरी में लगाए गए एक भव्य होर्डिंग्ज के विषय में ‘कुंभनगरी में संतों का हिन्दू राष्ट्र के विषय में आवाहन’, इस शीर्षक के अंतर्गत वृत्त प्रसारित कर लोगों के अभिमत लिए । तब उपस्थित लोगों ने उत्स्फूर्तता से प्रतिक्रिया दी, ‘‘हां ! हिन्दू राष्ट्र ही चाहिए !’, ‘हिन्दू राष्ट्र आवश्यक है !’, ऐसी प्रतिक्रिया उत्स्फूर्तता से दी ।

Related News