-
वाघोदा (जिला जलगांव) की क्रोधजनक घटना !
-
ओवैसी बंधुओं के फलक पर १५ मिनटों का उल्लेख !
वाघोदा (जलगाव, महाराष्ट्र) – यहां १६ जनवरी को मुसलमानों नेे निकाले संदल (शोभायात्रा) में औरंगजेब, टिपू सुलतान तथा ओवैसी बंधुओं के फलक चमकाए गए थे । संदल होकर २ दिन होगए, तब भी पुलिस ने इस पर कोई कारवाई नहीं की । इसलिए हिन्दू संतप्त हो गए हैैं । ‘हिंन्दुओं ने अफजलखान वध का फलक लगाने पर स्वयं आगे आकर कारवाई करनेवाली पुलिस अब क्यों शांत रहती है ? अब राज्य सरकार को इस विषय में कडे कदम उठाने चाहिए’,यहां के हिन्दुओंं की ऐसी मांग है ।
१. वाघोदा में मुसलमान समाज ने शोभायात्रा निकाली थी ।
२. शोभायात्रा में बडी संख्या में एकत्रित हुए मुसलमानाें में कुछ युवकों ने हाथ में आपत्तिजनक फलक धाऱण किए थे ।
३. इसमें टिपू सुलतान, औरंगजेब, ए.आइ.एम्.आइ.एम्.के (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिम के अखिल भारतीय मुस्लिम एकता संघ के) असदुद्दीन ओवैसी, अकबरुद्दीन ओवैसी, इम्तियाज जलील आदि के फलक बनाए गए थे । (छत्रपति शिावाजी महाराज के महाराष्ट्र में शंभूराजा को क्रूरता से मारनेवाले औरंगजेब का फलक लगाने की अनुमति कैसे दी जाती है ? इस पर पुलिस स्वयं होकर कारवाई क्यों नहीं करती ? राज्य में इन छायाचित्रों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए ।- संपादक)
४. इसमें ओवैसी बंधुओं के छायाचित्रवाले एक फलक पर ‘१५ मिनटे’ ऐसा लिखा था । इस प्रकार का भडकाउ फलक धारण करनेनेवाले लोगों पर कारवाई नहीं की गई ।
५. शोभायात्रा में स्थानीय पुलिस भी उपस्थित थे; परंतु उन्होंने भी इस संदर्भ में कुछ भी नहीं किया ।
पुलिस में शिकायत प्रविष्ट न होने से कारवाई न होने की चर्चा
इन फलकों के विषय में पुलिस थाने में किसीने भी शिकायत प्रविष्ट नहीं की । इसलिए इस पर पुलिस ने कारवाई नहीं की, ऐसा कहा जा रहा है । इस विषय में पुलिस द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है ।
स्त्रोत: दैनिक सनातन प्रभात