Menu Close

धर्म पर हो रहे आक्रमणों के बारे में हिन्दुओं को जागृत करने की आवश्यकता है – मिलिंद परांडे, संगठन महामंत्री, विहिप

महाकुम्भ के समय हिन्दू जनजागृति समिति का दौरा

बाएं से श्री. मिलिंद परांडे, श्री. सुनील घनवट, श्री. आनंद जाखोटिया और श्री. सतीश सोनार

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – विश्व हिन्दू परिषद के संगठन महामंत्री श्री. मिलिंद परांडे ने व्यक्त किया कि हिन्दू धर्म के मंदिरों का सरकारीकरण, घटती हिन्दू लोकसंख्या, वक्फ बोर्ड, बांगलादेशी घुसपैठ आदि विषयों में हिन्दुओं को जागृत करने की आवश्यकता है । हिन्दू धर्म के समक्ष उपस्थित इस गंभीर स्थिति में परिवर्तन करने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए । ऐसा मत भी उन्होंने व्यक्त किया ।

हिन्दू जनजागृति समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में प्रयागराज में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित एक प्रदर्शनी का दौरा किया । उस समय उन्होंने यह वयक्त किया । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ राज्य के संगठक श्री. सुनील घनवट, राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्यों के समन्वयक श्री. आनन्द जाखोटिया, समिति के श्री. सतीश सोनार और श्री. राजेश उमरानी उपस्थित थे ।

Related News