Menu Close

‘मुंबई-हावडा एक्सप्रेस’में यात्रियों को चिकन के नामपर परोसा है ‘हलाल मांस’

हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ संगठक श्री. सुनिल घनवट की ‘एक्स’द्वारा मांग !

मुंबई – मैं १५ जनवरी को आइ.आर्.सी.टी.सी. (भारतीय रेल्वे खाद्य सेवा एवं पर्यटन महामंडल) ‘मुंबई-हावडा एक्सप्रेस’ (गाडी क्रमांक १२३२२) से प्रवास कर रहा था । तब भोजन के लिए यात्रियों ने मांसाहारी पदार्थ मंगवाया था । तब ध्यान में आया कि प्रत्येक यात्री को हलाल चिकन दिया जा रहा था । यात्रियों से मांग लेते समय ‘तुम्हें कौन सा मांसाहारी पदार्थ चाहिए ?’, ऐसा पूछते हुए जबरन हलाल चिकन दिया गया । यह बहुत गंभीर बात है।

श्री. सुनील घनवट

https://twitter.com/SG_HJS/status/1879811942950527168?ref_src=twsrc%5Etfw

‘आइ.आर्.सी.टी.सी.’की अधिकृत गाडियों में झटका चिकन उपलब्ध नहीं है । हिन्दुओं को इसप्रकार भ्रष्ट क्यों किया जा रहा है ? इससे हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत की जा रही हैं । इस पर शीघ्र रोक लगे और संबंधित अधिकारियों पर रेल्वे मंत्रालय द्वारा कार्रवाई की जाए, ऐसा मत हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ संगठक श्री. सुनील घनवट ने ‘एक्स’द्वारा व्यक्त किया है ।

रेल्वे कर्मचारियों द्वारा उत्तर देने में टालमटोल !

मुसलमान यात्रियों को हलाल मांस लगता है, तब यदि हिन्दू यात्री झटका मांस मांगें, तो क्या उसे उपलब्ध करवाएंगे ? बहुसंख्य यात्रियों के हिन्दू होते हुए भी उन्हें जबरन हलाल मांस क्यों दिया जाता है ? ऐसा प्रश्न रेल्वे के कर्मचारियों से पूछने पर उन्होंने बात टाल दी ।

Related News