Menu Close

श्रीराममंदिर के उपरांत भारत के प्रत्येक गांव में भगवा फहराना, यह ध्येय – साध्वी ऋतंभरा

महाकुंभनगरी में साध्वी ऋतंभराजी ने प्रज्वलित किया क्षात्रतेज !

प्रयागराज – साध्वी ऋतुंभराजी ने विश्व हिन्दू परिषद के मंडप में बोलते हुए कहा ‘महाकुंभ मेले में अनेक संप्रदाय हैं । कोई महाप्रसाद बांट रहे हैं, कोई सामग्री बांट रहे हैं, कोई प्रवचन-कथा द्वारा ज्ञानामृत पिला रहे हैं । यह सभी आवश्यक है; परंतु वर्तमान में हिन्दू समाज को शौर्य बांटना, आवश्यक है । शौर्य हेतु धैर्य आवश्यक होता है । यदि शौर्य-धैर्य होगा, तो अनुकूलता में एवं प्रतिकूलता में भी स्थिर रह सकते हैं । यही शौर्य एवं लक्ष्य केंद्रीत कर प्रयास करने से श्रीराममंदिर पूर्ण हुआ । महिलाओं, लडकियों में श्री दुर्गादेवी का तत्त्व है । इस कारण श्रीराममंदिर के उपरांत अब भारत के प्रत्येक गांव में भगवा ध्वज फहराने का संकल्प करें ।

दुर्गावाहिनी की ओर से साध्वी ऋतंभराजी का सम्मान

महाकुंभनगरी में सेक्टर १८ स्थित विश्व हिन्दू परिषद के मंडप (पंडाल) में ‘दुर्गावाहिनी’ के मिरत एवं लखनऊ की शाखाओं की शक्ति समागम कार्यक्रम में वे ऐसा बोल रही थीं । इस समय व्यासपीठ पर दुर्गावाहिनी के पदाधिकारी उपस्थित थे । साध्वी ऋतंभराजी का इस समय सम्मान किया गया । उसी प्रकार एथीलेट पद्मश्री सुधा सिंहजी का भी दुर्गावाहिनी की ओर से सम्मान किया गया । सुधा सिंहजी ने अपना मनोगत व्यक्त किया ।

कार्यक्रम के लिए उपस्थित महिलाएं और लडकियां

साध्वी ऋतंभराजी ने अपने मार्गदर्शन में आगे कहा ‘महिलाएं और लडकियां किए संकल्प की ध्येय पूर्ति के विषय में अपने मन में कोई संदेह न लाएं । ‘सौगंध मिट्टी की खाते हैं मंदिर वही बनाएंगे ।’ ऐसी घोषणा कर श्रीराममंदिर का निर्माण, जो कठिन लग रहा था, साध्य हुआ । श्रीरामजी ने वह कार्य हमें निमित्त बनाकर साध्य करवा लिया । उसकी वर्षपूर्ति है । महिलाओं में शक्ति होती है । वे कोई भी परिस्थिति को अनुकूल कर सकती हैं । साधु-संत एवं अवतारों को जन्म देनेवाली महिलाएं ही हैं । शास्त्र, धर्मग्रंथों का निर्माण करनेवाले जीवों की रचना महिलाओं ने ही की हैं । स्त्री को अपने आचरण के कारण ही प्रतिष्ठा प्राप्त होती है । वही स्त्री अब पतित हो रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है । दुर्गावाहिनी की लडकियों-महिलाओं ने, तंग वस्त्र पहनेवाली लडकियों-महिलाओं का प्रबोधन कर उन्हें भान करवाना होगा ।

Related News