लंदन (ब्रिटन) – कश्मीर घाटी के हिन्दुओं के हत्याकांड के ३५ वें वर्ष पर ब्रिटिश संसद में एक प्रस्ताव रखा गया । इसमें कश्मीरी हिन्दुओं के अधिकारों की रक्षा और उन्हें न्याय दिलाने की बात कही गई है । सांसद बॉब ब्लैकमैन ने संसद के ‘हाऊस ऑफ कॉमन्स’ में ‘अर्ली डे मोशन’ प्रस्तुत किया । कश्मीरी हिन्दुओं की वेदना और उनके संघर्ष को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने के उद्देश्य से यह प्रस्ताव लाया गया था । सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि जनवरी १९९० में कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए आक्रमणों को आज ३५ वर्ष पूरे हो रहे हैं । यह सभागार तीव्र दुःख एवं निराशा के साथ इस दिन को मना रहा है । इस हिंसाचार में मारे गए परिवारों के प्रति हम अत्यंत दुखी मन से सहानुभूति व्यक्त करते हैं ।
Proposal to provide justice to Kashmiri Hindus presented in the British Parliament
The Early Day Motion was presented by MP @BobBlackman
Kashmiri Hindus have still not received justice from India. It is shameful that not a single case has been registered against the atrocities… pic.twitter.com/OZ9sNX94qW
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 19, 2025
स प्रस्ताव में और क्या है ?
इस प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि इस हिंसाचार के पश्चात कश्मीरी हिन्दुओं को विस्थापित होने का कष्ट सहना पड़ा था । उन्हें आजतक न्याय नहीं मिला है । कश्मीरी हिन्दुओं को लक्ष्य कर किए गए आतंकवादी आक्रमणों के प्रायोजकों की हम कठोरतम शब्दों में निंदा करते हैं । जम्मू और कश्मीर में लगातार होनेवाले हिन्दुओं के हत्या की हम घोर निंदा करते हैं । यह प्रस्ताव अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कश्मीरी हिन्दुओं के दुःखों और उनके अधिकारों के विषय में जानकारी देने के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है ।
स्रोत : हिंदी सनातन प्रभात