त्रिशूर (केरल) – आदिशंकर अद्वैत आखाडा की ओर से केरल राज्य के त्रिशूर जिले में तिरुविल्वामला में भारतपुषा नदी के तट पर केरल कुंभमेला आयोजित किया गया था । ११ और १२ जनवरी को आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में अनेक साधु-संन्यासियों ने सहभाग लिया । कार्यक्रम का समापन भारतपुषा नदी की आरती से किया गया । विश्वशांति और पर्यावरण के संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में अनेक हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधि और समाजकल्याण का कार्य करनेवाले व्यक्ति, इसप्रकार २५ लोगों को सम्मानित किया गया । इसमें हिन्दू जनजागृति समिति के प्रतिनिधि के रूप में केरल के साधक श्री. नंदकुमार कैमल का महामंडलेश्वर स्वामी प्रभाकरानंद सरस्वती के शुभहस्तों श्री वराहमूर्ति भगवान का चित्र और शाल देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित हिन्दू साधु-संत, अधिवक्ता, लेखक इत्यादि लगभग १५० से भी अधिक लोग सम्मिलित हुए थे ।