Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति ने पंचायती निरंजनी अखाडे के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरिजी से भेंट

बाएं से श्री. श्रीराम लुकतुके, स्वामी कैलाशानंद गिरिजी तथा उन्हें प्रदर्शन का जानकारी पत्रक देते हुए श्री. सुनील घनवट

प्रयागराज – हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ प्रांत के संगठक श्री. सुनील घनवट ने २४ जनवरी को आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरिजी से भेंट की । आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरिजी पंचायती निरंजनी अखाड़े के प्रमुख हैं । उनका भव्य कैम्प सेक्टर नं. ९ में स्थित है । इस अवसर पर समिति के पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के समन्वयक श्री. श्रीराम लुकतुके भी उपस्थित थे ।

इस अवसर पर स्वामी कैलाशानंद गिरिजी को श्री. घनवट ने ३१ जनवरी को प्रयागराज में होने वाले हिन्दू अधिवेशन में आने के लिए निमंत्रण दिया । स्वामीजी ने कहा, “मैं तुम्हें जानता हूं । मैं अभी अखाड़ा की बैठकों में व्यस्त हूं । मेरा आशीर्वाद है ।”

Related News