प्रयागराज – हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ प्रांत के संगठक श्री. सुनील घनवट ने २४ जनवरी को आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरिजी से भेंट की । आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरिजी पंचायती निरंजनी अखाड़े के प्रमुख हैं । उनका भव्य कैम्प सेक्टर नं. ९ में स्थित है । इस अवसर पर समिति के पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के समन्वयक श्री. श्रीराम लुकतुके भी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर स्वामी कैलाशानंद गिरिजी को श्री. घनवट ने ३१ जनवरी को प्रयागराज में होने वाले हिन्दू अधिवेशन में आने के लिए निमंत्रण दिया । स्वामीजी ने कहा, “मैं तुम्हें जानता हूं । मैं अभी अखाड़ा की बैठकों में व्यस्त हूं । मेरा आशीर्वाद है ।”