कोल्हापुर – यहां की समाचारवाहिनी ‘बी’के अत्यंत लोकप्रिय ‘संवाद-प्रतिवाद’ कार्यक्रम में वाहिनी के संपादक श्री. चारुदत्त जोशी ने मंदिर महासंघ के राष्ट्रीय संगठक श्री. सुनील घनवट एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कोल्हापुर जिला समन्वयक श्री. किरण दुसे की विशेष भेट ली । इसमें मंदिर महासंघ की स्थापना, उसका उद्देश्य एवं आवश्यकता, मंदिर सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने के लिए मंदिर महासंघ की भूमिका, कुंभमेला क्यों मनाया जाता है और उसकी आवश्यकता, ‘वक्फ’के मंदिरों की भूमि पर हो रहे आक्रमण, उस अनुषंग से श्रद्धालुओं के मन में उठनेवाले विविध प्रश्रों पर चर्चा हुई ।