Menu Close

गणतंत्र दिवस के अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान

सांगली जिले में प्रशासन, पुलिस, विद्यालय-महाविद्यालयों को निवेदन !

सांगली जिलाधिकारी कार्यालय में निवासी उपजिलाधिकारी ज्योती पाटील (दाईं ओर) को निवेदन देते हुए धर्मप्रेमी

सांगली – ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’, अभियान के अंतर्गत हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से सांगली जिले में विविध प्रशासकीय कार्यालय, पुलिस थाने, विद्यालय-महाविद्यालय में निवेदन दिए गए । इन निवेदनों को देने में धर्मप्रेमियों का उत्स्फूर्त सहभाग था ।

१. सांगली जिलाधिकारी कार्यालय में निवासी उपजिलाधिकारी ज्योती पाटील को निवेदन दिया गया । इस प्रसंग मेें धर्मप्रेमी सर्वश्री अभिजीत कोडग, गणेश सगरे, अमित कवठेकर, सुरेश टेंगले, विशाल ओलेकर, मंगेश चव्हाण, शुभम होसमठ उपस्थित थे ।

सहायक पुलिस निरीक्षक सुशांत पाटील (दाईं ओर) को निवेदन देते हुए धर्मप्रेमी

२. पलूस में निवासी नायब तहसीलदार आस्मा मुजावर को, इसके साथ ही सहायक पुलिस निरीक्षक सुशांत पाटील को निवेदन दिया गया । इस अवसर पर अधिवक्ता अविनाश युवराज वडार, धर्मप्रेमी श्री. शरद विलास पाटील, श्री. प्रसाद हरिदास येसुगडे (नांगरे) एवं समिति के श्री. भीमराव खोत उपस्थित थे ।

कवठेमहांकाळ में स्व. डॉ. एल्.टी. ठोंबर प्राथमिक आश्रमशाला में निवेदन देते हुए समिति के कार्यकर्ता

३. कवठेमहांकाळ में विविध विद्यलयों में निवेदन दिया गया । उन विद्यालयों के मुख्याध्यापक एवं शिक्षकों ने आश्वासन दिया कि वे यह विषय विद्यार्थियों तक पहुुंचाएंगे ।

मिरज में उपविभागीय कार्यालय में निवेदन देते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता एवं हिन्दुत्वनिष्ठ

४. मिरज में उपविभागीय कार्यालय में उत्तम दीघे को निवेदन दिया गया । इस अवसर पर व्यापारी सेना के श्री. पंडित (तात्या) कराडे, सर्वश्री संतोष शहापूरकर, प्रथमेश साठे, आयुष पोळ, हरगे, एवं सनातन संस्था की श्रीमती स्नेहा पुजारी तथा डॉ. (श्रीमती) मृणालिनी भोसले उपस्थित थीं । ये निवेदन मिरज के विविध विद्यालय-महाविद्यालयों में दिए गए ।

५. विविध स्थानों पर फलक लेखन द्वारा जागृति की गई ।

Related News