Menu Close

बेंगलुरूके जनभारती पाठशालाके छात्रोंने जनजागृति फेरी आयोजित की !

श्रावण शुक्ल १४, कलियुग वर्ष ५११५


फेरीमें सम्मिलित हुए छात्र

बेंगलुरू : यहांके जनभारती पाठशालाके छात्रोंने हिंदू जनजागृति समितिके ‘राष्ट्रध्वजका सम्मान करें’, मुहिमके अंतर्गत १३ अगस्तको फेरीका आयोजन किया था । इसमें २०० से अधिक छात्र सम्मिलित हुए थे । इस अवसरपर समितिके राज्य प्रवक्ता श्री. मोहन गौडा तथा अन्य प्रतिनिधि सम्मिलित हुए थे । साथ ही इस पाठशालामें हिंदू जनजागृति समिति -निर्मित क्रांतिकारियोंके फ्लेक्स फलकोंकी प्रदर्शनी भी लगाई गई थी । राज्यस्तरीय दूरचित्रवाहिनी ‘जनश्री न्यूज’ ने फेरीका वृत्त प्रसारित किया था ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News