Menu Close

सांगली (महाराष्ट्र) : ‘वैलेंटाईन डे’के विरुद्ध उपजनपदाधिकारी को निवेदन

फाल्गुन कृष्णपक्ष नवमी, कलियुग वर्ष ५११६

निवासी उपजनपदाधिकारी श्री. संजय शिंदे को (दार्इं ओर से) निवेदन देते हुए हिन्दुनिष्ठ

सांगली (महाराष्ट्र) : ९ फरवरी को हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा अल्पसंख्यकत्व की व्याख्या निश्चित करने, त्वरित समान नागरी कानून पारित करने एवं १४ फरवरी को होनेवाली अनुचित घटनाओंको रोकने की मांग को लेकर निवासी उपजनपदाधिकारी श्री. संजय शिंदे को निवेदन दिया गया।

इस अवसर पर शिवप्रतिष्ठान के श्री. श्रीकृष्ण माळी,‘लोकजागर’ के संपादक श्री. प्रवीण कवठेकर, शिवसेना के श्री. जितेंद्र शहा, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. दत्तात्रय रेठरेकर तथा सनातन संस्था के श्री. चंद्रशेखर पट्टणशेट्टी उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News