Menu Close

बार्शी-सोलापुर : ‘वैलेंटाईन डे’ तथा पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति के भ्रष्टाचार के विरोध में निवेदन

फाल्गुन कृष्ण पक्ष एकादशी, कलियुग वर्ष ५११६

तहसीलदारों को निवेदन प्रस्तुत करते हुए धर्माभिमानी हिन्दू

बार्शी-सोलापुर (महाराष्ट्र) : ‘वैलेंटाईन डे’ के निमित्त होनेवाले अनाचार पर प्रतिबंध लगाएं तथा पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति के भ्रष्टाचार की जांच अपराध अन्वेषण विभाग द्वारा करें, इस मांग हेतु बार्शी के तहसीलदार सोमवंशी को निवेदन प्रस्तुत किया गया।

उस समय हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विक्रम घोडके के साथ जामगांव, देवगांव, कोरफळे, साथ ही बार्शी शहर के धर्माभिमानियोंके साथ ३० लोग उपस्थित थे। बार्शी में ५ फरवरी को आयोजित हिन्दू धर्मजागृति सभा द्वारा प्रेरणा प्राप्त कर धर्माभिमानी हिन्दुओंने धर्म पर आनेवाली आपत्ति रोकने हेतु तथा हिन्दू राष्ट्र स्थापित होने तक संघर्ष करने का निश्चय व्यक्त किया था। तदनुसार यह निवेदन प्रस्तुत करने हेतु धर्माभिमानी संगठित हुए।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News